W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

झांसी के मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, मूर्ति खंडित कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

उत्तर प्रदेश के झांसी में कुछ असामाजिक तत्वों ने नवाबाद थानाक्षेत्र में पुलिया नंबर नौ के पास स्थित मनोकामना मंदिर में तोड़फोड़ कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया।

12:38 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश के झांसी में कुछ असामाजिक तत्वों ने नवाबाद थानाक्षेत्र में पुलिया नंबर नौ के पास स्थित मनोकामना मंदिर में तोड़फोड़ कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया।

झांसी के मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़  मूर्ति खंडित कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास
Advertisement
उत्तर प्रदेश के झांसी में कुछ असामाजिक तत्वों ने नवाबाद थानाक्षेत्र में पुलिया नंबर नौ के पास स्थित मनोकामना मंदिर में तोड़फोड़ कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। माता की मूर्ति को खंडित किए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया है। आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) राधेश्याम राय, सीओ सदर और नवाबाद थाना प्रभारी और पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे।
Advertisement
पुलिस प्रशासन ने मौके की नत्राकत को देखते हुए पीड़ित पक्ष के प्रतिनिधियों से बात की और समझाया। इसके साथ ही मंदिर में स्थापना के लिए एक नयी मूर्ति मंगायी है। घटना की जानकारी होते ही कई हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये। पुलिस की इस पहल को हालांकि उद्वेलित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने मानने से इंकार कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई के लिए समय दिया जाये और धरना खत्म किया जाए लेकिन प्रदर्शनकारी पहले कार्रवाई की बात पर अड़ हैं और अंतिम सूचना मिलने तक मंदिर परिसर में नारेबाजी और धरना प्रदर्शन जारी था। मंदिर के पुजारी पंडित प्रवासी शर्मा ने बताया कि वह मंदिर में 12 साल से सेवा कर रहे हैं और यह विश्वासी मंदिर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा,‘‘ प्रशासन से इस पूरे मामले में इंसाफ चाहिए,मेरी केवल यही मांग है।’’
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन इस मामले में कुछ नहीं करता है तो उन्हें अपनी जान भी देने से गुरेत्र नहीं होगा।विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के विभाग प्रमुख विनोद अवस्थी ने कहा कि यह प्राचीन मंदिर है जहां आज हुई घटना कोई पहली नहीं है, इससे पहले भी तीन बार दानपेटी फेंकी जा चुकी है।
Advertisement
उन्होंने कहा,‘‘ असामाजिक तत्व झांसी जिले के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन विहिप और बजरंगदल के लोग उनकी इस कुत्सिक सोच को कभी पूरा नहीं होने देंगे। हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को किसी कीमत पर माफ भी नहीं करेंगे और मंदिर में नयी प्रतिमा की स्थापना तब तक नहीं होने देंगे जब तक अपराधी पकडकर जेल नहीं भेजे जाते हैं।’’
 राष्ट्रभक्त संगठन के प्रमुख अंचल अड़जरिया ने कहा कि पुलिस को एक सप्ताह का समय दिया गया है अगर एक सप्ताह तक कोई कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ आंदोलन किया जायेगी जबकि दूसरी ओर बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मंदिर परिसर में ही धरने पर बैठ गये। उनका कहना है कि दोषियों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक मंदिर में नयी प्रतिमा की स्थापना नहीं होने दी जायेगी और आंदोलन भी लगातार जारी रहेगा।
इस बीच पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। विहिप के जिला मंत्री झांसी महानगर अभिषेक राजपूत ने कहा ‘‘ सुबह जब पुजारी जी ने मंदिर खोला तो मूर्ति क्षतिग्रस्त पायी गयी। क्षतिग्रस्त भी इस तरह से माता की मूर्ति का सिर ही धड़ से गायब है। यह बेहद आपत्तिजनक है। इस तरह की घटनाओं को किसी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जा सकता। मीडिया के माध्यम से हमारी प्रशासन से मांग है कि दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ धाराओं में मामले दर्ज किये जाए।’’
Advertisement
Author Image

Advertisement
×