Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर तोड़फोड़, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

09:19 AM May 06, 2024 IST | Gautam Kumar

Congress: उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस (Congress) कार्यालय पर रविवार आधी रात के आसपास हमला किया गया, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने बाहर खड़े दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की। उन्होंने अफरा-तफरी मचा दी और कुछ देर बाद ही वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Highlights:

Congress का बीजेपी पर आरोप

कांग्रेस (Congress) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कार की खिड़कियां टूटी हुई और उसके कांच के टुकड़े जमीन पर बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अमेठी में हार के डर से हिंसा का सहारा ले रही है। उन्होंने बीजेपी की लोकसभा सीट अमेठी से उम्मीदवार स्मृति ईरानी का भी जिक्र किया। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ''अपनी हार से बौखलाए बीजेपी के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अमेठी के लोगों पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं घटना के दौरान स्थानीय लोगों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। पूरी घटना के दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।"


Congress ने किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से मैदान में उतारा

कांग्रेस (Congress) ने अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के खिलाफ गांधी परिवार के करीबी सहयोगी और वफादार किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। किशोरी लाल शर्मा मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। वह रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में उनके प्रबंधक रहे थे। किशोरी लाल शर्मा के रूप में अमेठी सीट को 25 साल में पहली बार कोई गैर-गांधी परिवार का उम्मीदवार मिला है। 1999 में सोनिया गांधी इस सीट से उम्मीदवार थीं। 2004 में उनके रायबरेली स्थानांतरित होने के बाद, राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ा और 2019 तक ईरानी के हाथों अपनी हार तक सांसद बने रहे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article