Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चौथी बार हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, मामूली खरोंच के बाद परिचालन सामान्य

गुजरात में उदवाड़ा और वापी रेलवे स्टेशन के बीच एक मवेशी गुरुवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।

10:20 AM Dec 02, 2022 IST | Desk Team

गुजरात में उदवाड़ा और वापी रेलवे स्टेशन के बीच एक मवेशी गुरुवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।

देश की सुपरफास्ट और आधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चौथी बार हादसे का शिकार हुई है।गुजरात में उदवाड़ा और वापी रेलवे स्टेशन के बीच एक मवेशी गुरुवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में ट्रेन के अगले हिस्से में मामूली खरोंच आई है।
Advertisement
दो महीने पहले परिचालन शुरू होने के बाद से इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी यह इस तरह की चौथी घटना है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि घटना उदवाड़ा और वापी के बीच समपार फाटक संख्या 87 के पास शाम करीब छह बजकर 23 मिनट पर हुई।
उन्होंने कहा, “ट्रेन के अगले हिस्से में मामूली खरोंच आई है और कोई परिचालन समस्या नहीं हुई। खरोंच को आज रात ठीक कर दिया जाएगा।” घटना के कारण कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन शाम 6.35 बजे आगे की यात्रा पर रवाना हुई। 
पहले भी तीन बार हादसे का शिकार हो चुकी है वंदे भारत 
इससे पहले 29 अक्‍टूबर को वंदे भारत ट्रेन अतुल रेलवे स्‍टेशन के पास सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर बैल के टकरा गई थी। इस दौरान भी ट्रेन को नुकसान पहुंचा था। 6 अक्‍टूबर को सेमी हाइ-स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर हादसे का शिकार हो गई थी। यह ट्रेन वटवा और मणिनगर स्‍टेशन के नजदीक भैंसों के एक झुंड से टकरा गई थी। वहीं एक दिन बाद वंदे भारत एक्सप्रेस 7 अक्‍टूबर को फिर हादसे का शिकार हो गई। ये हादसा भी ट्रैक पर जानवरों के एक झुंड के आने के बाद हुआ था। मुंबई से लगभग 32 किलोमीटर दूर आनंद में ये हादसा हुआ था।
Advertisement
Next Article