Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Varansi: महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर खेली गई चिता भस्म की होली

काशीवासियों ने चिता भस्म की होली खेलकर मनाया जीवन और मृत्यु का उत्सव

03:54 AM Mar 11, 2025 IST | Syndication

काशीवासियों ने चिता भस्म की होली खेलकर मनाया जीवन और मृत्यु का उत्सव

काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर हर वर्ष की तरह इस बार भी रंगभरी एकादशी के दिन चिता भस्म की होली का आयोजन धूमधाम से किया गया।

हजारों की संख्या में काशीवासी इस परंपरागत और अद्वितीय होली उत्सव में शामिल हुए। घाट पर चिता की राख से होली खेलने की यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है, जो काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बन चुकी है।

इस वर्ष भी काशीवासियों ने महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर एकत्र होकर चिता भस्म से होली खेली। हजारों लोग घाट पर जमा होकर इस अद्भुत होली उत्सव का हिस्सा बने। इस दौरान काशी के लोग न केवल चिता भस्म से होली खेला, बल्कि एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगों के त्यौहार में हिस्सा लिए।

Col. Ponung Doming: दुनिया की सबसे ऊंची सीमा टास्क फोर्स की पहली महिला कमांडर

मणिकर्णिका घाट पर होली खेलना श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। लोग यहां आकर चिता की राख से रंग खेलते हैं, जो मृत्यु और जीवन के चक्र का प्रतीक है। चिता भस्म की होली में शामिल होने के लिए काशीवासियों का उत्साह साफ देखा जा रहा था।

यह होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि जीवन के अस्तित्व और मृत्यु का उत्सव माना जाता है। काशीवासियों का मानना है कि इस दिन चिता की राख से होली खेलकर वे मृत्यु से पार होने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली हर साल इस समय काशीवासियों के जीवन में एक नई उमंग और ऊर्जा लेकर आती है, जो सदियों से चली आ रही इस परंपरा को जीवित रखे हुए है।

Advertisement
Advertisement
Next Article