Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Varanasi Murder: विधवा मां कर रही थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, 10 साल के बेटे ने देखा तो प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड

09:09 AM Aug 13, 2025 IST | Neha Singh
Varanasi Murder

Varanasi Murder: आज के समय में रिश्ते केवल नाम के ही रह गये हैं। लोग मां-बेटे, पति-पत्नी किसी रिश्ते का कोई मोल नहीं समझ रहे हैं। कभी कोई पत्नी प्रेमी के लिए पति की हत्या कर रही हैं तो कहीं कोई पति पत्नी की हत्या कर रहा है। उत्तर प्रेदश के वारणसी से भी ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामली सामने आया है। यहां दो बच्चों की विधवा मां के अवैध संबंध ने 10 साल के मासूम की जान ले ली। मां के प्रेमी ने बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी फैजान को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Varanasi Murder:  झाड़ियों से मिला बच्चे का शव

मामला रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा इलाके का है। यहां रहने वाले 10 वर्षीय सूरज शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार शाम रामनगर थाने में दर्ज कराई गई थी। उसकी मां सोना शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि बच्चा सोमवार से लापता था। डीसीपी काशी ज़ोन गौरव बंशवाल ने बताया - सीसीटीवी और सर्विलांस से पुलिस को मिले सुरागों के आधार पर गोला घाट निवासी फैजान शक के घेरे में था। इसी बीच, पुलिस को बावनबीघा की झाड़ियों से सूरज का शव मिला। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि सूरज की गला दबाकर हत्या की गई है।

पुलिस की पिस्टल छीनकर भागा फैजान

पुलिस ने आधी रात को मुठभेड़ के बाद फैजान को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि जब आरोपी फैजान को पुलिस ने पकड़ा तो उसने पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस की फायरिंग में फैजान के दाहिने पैर में गोली लग गई। गिरफ्तारी के बाद फैजान को अस्पताल ले जाया गया जहां फैजान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पति की दो साल पहले हुई थी मौत

इस अपराध में फैजान के दोस्त राशिद नाम के एक व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है। उसकी मां सोना शर्मा भी शक है। सोना शर्मा के पति की दो साल पहले मौत हो गई थी। तब से फैजान और सोना शर्मा के बीच प्रेम संबंध थे। सोना शर्मा मच्छरहट्टा में दस साल के सूरज और पांच साल की बेटी के साथ रह रही थी। अब उसका प्रेम संबंध ही उसके बेटे सूरज की मौत का कारण बन गया।

ये भी पढ़ें-  Tantrik Rape Case News: ‘तुम पर बुरी आत्मा का साया है, तुम्हें शरीरिक संबंध…’, तांत्रिक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

Advertisement
Advertisement
Next Article