फिल्म Varanasi ने Out हुआ Mahesh Babu का first लुक, यूजर्स बताया "Unseen Avtaar"
Varanasi Teaser X Review: एस.एस. राजामौली की मच अवेटेड फिल्म ‘SSMB29’ का नया टाइटल और टीज़र सामने आ चुका है। बता दें, मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल नाम ‘वाराणसी’ अनाउंस करते हुए महेश बाबू का दमदार लुक भी रिलीज़ कर दिया है। टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का एक्ससाइटमेंट लेवल डबल हो गया है। इसके साथ ही फिल्ममेकर करण जौहर, प्रशांत नील और कई पॉपुलर सेलेब्स ने महेश बाबू के नए अवतार और राजामौली की विज़न की जमकर तारीफ की है।
Varanasi Teaser X Review: ग्रैंड सेट और विज़ुअल

हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आर्गनाइज्ड ग्लोबट्रॉटर इवेंट के दौरान फिल्म का टाइटल और महेश बाबू का फर्स्ट लुक ऑफिशियली रिलीज़ कर दिया गया है। स्टेज पर दिखाई गई झलक ने दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाने का अनुभव दिया। राजामौली की बाकी फिल्मों की तरह इस नए प्रोजेक्ट में भी ग्रैंड सेट, हिस्टोरिकल एलीमेंट्स और शानदार विज़ुअल की झलक देखने को मिल रही है।
करण जौहर-प्रशांत नील रिएक्शन
महेश बाबू के नए लुक को देखकर कई फिल्मी सितारे भी खुद को महेश बाबू के लुक पर रियेक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए। करण जौहर ने इसे “वन एंड ओनली एस.एस. राजामौली” बताते हुए महेश बाबू की स्टाइल की जमकर तारीफ़ की है।

वहीं प्रशांत नील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “धन्यवाद राजामौली सर! महेश बाबू बेहद कमाल लग रहे हैं। मैं इसे देखने के लिए काफ़ी एक्साइटेड हूं"।
The #Varanasi glimpse is pure cinematic brilliance! 💥
▶️ https://t.co/tt1fxZaApl@ssrajamouli sir’s magical world-building and @urstrulyMahesh’s intense, unseen avatar are going to shake the nation! 🔱🔥Heartiest best wishes to the whole team-history is about to repeat again!… pic.twitter.com/nWYL25DOTu
— Gopichandh Malineni (@megopichand) November 15, 2025
‘जाट’ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा कि राजामौली का सिनेमेटिक वर्ल्ड और महेश बाबू का नया अवतार पूरे देश में खलबली मचा देगा।
There are rare moments when you can feel history being written in real time.
Today was one of those moments. The #Globetrotter glimpse launch 🔥🔥🔥🔥
What an unimaginable world #Varanasi is - Mind blown by the spectacular vision 👌👌👌
The presentation of every world is… pic.twitter.com/1icvQBjuEb
— Anil Ravipudi (@AnilRavipudi) November 15, 2025
Mahesh babu new movie: ‘इतिहास बनते देख रहा हैं’

टीज़र सामने आने के बाद एक्स पर ‘वाराणसी’ से जुड़ी पोस्ट्स की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने इसे राजामौली की अब तक की सबसे बड़ा और विज़ुअली अमेज़िंग प्रोजेक्ट बताया है। एक यूज़र ने लिखा, “ऐसे पल बहुत कम होते हैं जब लगता है कि इतिहास बनते हुए देख रहे हैं। ‘वाराणसी’ का विसुअल माइंड ब्लोइंग है"। दूसरे यूज़र ने कहा कि “त्रेतायुग की लंका नगरी, 7200 ईसा पूर्व की झलक बड़े पर्दे पर पहली बार देखने को मिलेगी यह पूरी तरह अनोखा अनुभव होगा।”
Varanasi release date: फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

टीज़र के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। महेश बाबू के इस अनदेखे अवतार और राजामौली की मेगा स्केल स्टोरीटेलिंग के कारण ‘वाराणसी’ साल की सबसे बड़ी और पॉपुल फिल्मों में शामिल हो चुकी है। वहीं अब फैंस बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि ये फिल्म कब रिलीज़ होगी? हालांकि मेकर्स ने रिलीज डेट का अनाउंस नहीं की है, लेकिन टीज़र से इतना तो साफ़ की महेश बाबू के फैंस के लिए ये फिल्म किसी तोहफ़े से कम नहीं होने वाली है।
ये भी पढ़ें: जब स्टंट करते वक़्त Tejasswi Prakash की जाने वाली थी जान, छोड़ दिया था ये Hit Show?

Join Channel