W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

JAC Jharkhand 12th Result 2018 : जारी हुआ आर्ट्स 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) ने आज झारखंड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2018 (Jharkhand 12th Arts Result 2018) की घोषणा कर दिया है।

04:49 PM Jun 27, 2018 IST | Desk Team

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) ने आज झारखंड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2018 (Jharkhand 12th Arts Result 2018) की घोषणा कर दिया है।

jac jharkhand 12th result 2018   जारी हुआ आर्ट्स 12वीं का रिजल्ट  ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
Advertisement

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) ने आज झारखंड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2018 (Jharkhand 12th Arts Result 2018) की घोषणा कर दिया है। आपको बता दे कि इस रिजल्ट में 72.62 % बच्चे पास हुए हैं। इस बार कुल 12430 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन और 28805 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन से पास हुए हैं। प्रदेश में पहला स्थान खूंटी का रहा, जहां 92.51 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान लोहरदगा और रांची तीसरे स्थान पर रहा।

ऐसे चेक करें RESULT

Step 1 – jac.ac.in, jharresults.nic.in पर जाएं।

Step 2 – JAC 12th Art Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।

Step 3 – मांगी गई सभी जानकारी भर कर सबमिट करें।

Step 4 – रिजल्ट खुलने के बाद प्रिंट ऑउट ले लें।

SMS से देखें रिजल्ट
छात्र मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं। Jharkhand Class 12th Results 2018 मोबाइल पर SMS के जरिये प्राप्त करने के लिए छात्र RESULT और स्पेस देकर JAC12 टाइप करें। इसके बाद स्पेस देकर ROLL CODE + ROLL NO एंटर करें और 56263 पर सेंड कर दें।

GOOGLE AAP पर ऐसे देखें 12वीं का रिजल्ट
– सबसे पहले Google Play Store या एप स्टोर (एंड्रायड या आईओएस) में जाएं।
– वहां जाकर सर्च बॉक्स में ‘JAC 12th Arts Result 2018’ टाइप करें।
– यहां पर एक नया विंडो आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।
– एप को डाउनलोड करें और रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक करें।
– रिजल्ट का स्क्रीनशॉट अवश्य लें ले, ताकि भविष्य में उसका उपयोग आप कर सकें।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×