Ranbir kapoor के बाद बॉलीवुड के नए संजू बने Varun Dhawan, वीडियो देख लोट-पोट हुए लोग
वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर एकदम टपोरी लुक में दिखाई दे रहे है। वी़डियो में वरुण बड़े स्टाइल से संजय दत्त के गाने पर वॉक करते दिख रहे हैं। उनके वीडियो पर यूजर्स काफी मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।
वरुण धवन पिछले काफी
वक्त से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी कॉफी विद कऱण में अर्जुन कपूर की
टांग खिंचाई को लेकर तो कभी अपनी फिल्म जुग जुग जियो की सक्सेस के चलते वरुण काफी
वक्त से चर्चा में बने हुए है। ये बात तो किसी से छुपी नहीं है कि गोविंदा और
सलमान खान के वरुण कितने बड़े फैन है। अक्सर ही एक्टर इन दिनों सुपरस्टार की तरह
एक्टिंग करते नजर आते है लेकिन इस बार वरुण धवन अपने लेटेस्ट वीडियो में अलग ही
अवतार में नजर आ रहे है। उन्हें देखकर हर किसी को संजू बाबा की याद आ गई है।
वरुण धवन ने अपने
इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनका लुक काफी ज्यादा हैरान कर
देने वाला है, वरुण वीडियो में एकदम टपोरी लुक में नजर आ रहे हैं। इससे पहले कभी
उन्हें ऐसे अवतार में नहीं देखा गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने
कैप्शन में ‘छावागिरी’ लिखा है। वरुण का
ये छावागिरी वीडियो तेजी से इंटरनेट वर्ल्ड में फैल रहा है।
उनके लुक की बात
करें तो वरुण ने ब्राउन रंग की ओपन जैकेट के साथ काले रंग की
टी-शर्ट और लाइट ब्लू रंग की जींस पहने हैं। उन्होंने गले में चेन पहनी है और लंबे
बालों में फुल टपोरी लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं
बैकग्राउंड में अभिनेता संजय
दत्त का फेमस सॉन्ग ‘कॉलर को थोड़ा सा ऊपर चढ़ा के‘ बज रहा है। वीडियो में गाने पर वरुण बड़े स्टाइल में चलकर आ रहे है, उनके इस अंदाज पर
लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
जहां वरुण धवन के
फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया है वो वीडियो पर एक्टर की तारीफों के पुल बांध
रहे हैं। वहीं कुछ लोग वरुण की जमकर टांग खिचाई भी कर रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि वह संजय दत्त
कम रज्जाक खान ज्यादा लग रहे हैं। तो दूसरे यूजर ने लिखा- आज ज्यादा चढ़ गई है
क्या। एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में बाबा लिखा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन आखिरी बार मल्टी स्टारर फिल्म जुग जुग
जियो में नजर आए थे। फिल्म अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर अहम रोल में थे।
वहीं अब जल्द ही वरुण फिल्म बवाल और भेड़िया में नजर आने वाले हैं। बवाल में वरुण
के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं, इस फिल्म में दोनों पहली बार स्क्रीन स्पेस
शेयर करते दिखेंगे।