पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर Varun Sharma ने कहा- 'खुशनसीब हूं'
पुरी में दर्शन के बाद वरुण शर्मा बोले- ‘भगवान ने मेरे लिए रास्ता बनाया’
उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है जैसे भगवान ने स्वयं मेरे लिए यहां आने का रास्ता बनाया है। कल मैं भुवनेश्वर में था और आज मुझे आखिरकार पुरी आने और महाप्रभु के दर्शन करने का अवसर मिला।”
उन्होंने बताया कि वह अपने पेशे से लोगों को खुशियां देने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, “मेरा प्रयास हमेशा लोगों को खुशी देना और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। मैं भगवान से यह प्रार्थना करता हूं कि मुझे आशीर्वाद दें कि मैं लोगों को हंसाता रहूं।”
अभिनेता ‘फुकरे’, ‘दिलवाले’, ‘छिछोरे’ समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को अपने बेहतरीन काम से एक खास मुकाम पर पहुंचाया है।
वरुण ने साल 2013 में रिलीज हुई मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और ‘फुकरे’ फ्रैंचाइज की भी शुरुआत हुई। इसके बाद वरुण 2015 में अभिषेक डोगरा की कॉमेडी ‘डॉली की डोली’ में नजर आए और उसके बाद कपिल शर्मा के साथ रोमांटिक कॉमेडी ‘किस किसको प्यार करूं’ में दिखाई दिए।वरुण 2015 में निर्देशक रोहित शेट्टी की एक्शन-रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले’ में भी दिखाई दिए। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान, वरुण धवन, काजोल और कृति सेनन के साथ काम किया। वरुण शर्मा के पास कई अपकमिंग फिल्में हैं, जिसके जरिए वह दर्शकों को फिर से हंसाने के लिए तैयार हैं।