Vastu Tips: करियर से हट जाएंगे सारे ब्रेक, एक बार पहन लें ये हरे रंग का रत्न
Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न होता है…
12:06 PM Nov 16, 2024 IST | Khushi Srivastava
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न होता है
पन्ना रत्न हरे रंग जैसा दिखता है
पन्ना रत्न पहनने से सोचने की क्षमता बढ़ती है और दिमाग तेज होता है
रत्न शास्त्र के अनुसार, पन्ना धारण करने से नौकरी और व्यापार में तरक्की होती है
पन्ना रत्न पहनने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कम होती हैं
यह रत्न पारिवारिक विवादों को भी कम करने में मदद करता है
बुध ग्रह व्यक्ति के करियर और व्यापार पर असर डालता है, और पन्ना रत्न इसे सुधारने में मदद करता है
पन्ना रत्न धारण करने से करियर में उन्नति हो सकती है
किसी भी रत्न को पहनने से पहले, अपनी कुंडली या जन्म पत्रिका की जांच किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाएं
Advertisement
Advertisement