Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वसुधा खन्ना को जाग्रति सेना द्वारा 13 साल की उम्र में नॉवल लिखने पर जाग्रति अवार्ड से किया गया सम्मानित

डंग ने कहा की बेटियों को अवसर मिले तो छूती है आसमान ,आपको बता दे कि 13 वर्षीया होनहार बच्ची वसुधा खन्ना द्वारा पृथ्वी के बाहर जो ब्रह्माण्ड की दुनिया है उसमें घूम रहे ग्रहों को लेकर उनकी दुनिया का उनके सोचने के तरीके से वर्णन किया है जो एक समाज के लिए प्रेरणा है।

03:13 PM May 30, 2018 IST | Desk Team

डंग ने कहा की बेटियों को अवसर मिले तो छूती है आसमान ,आपको बता दे कि 13 वर्षीया होनहार बच्ची वसुधा खन्ना द्वारा पृथ्वी के बाहर जो ब्रह्माण्ड की दुनिया है उसमें घूम रहे ग्रहों को लेकर उनकी दुनिया का उनके सोचने के तरीके से वर्णन किया है जो एक समाज के लिए प्रेरणा है।

लुधियाना  : जिस उम्र में बच्चे टीवी पे कार्टून देखते या सोशल मीडिया पर समय खराब करते है, उस छोटी सी उम्र में 13 वर्षीया होनहार बच्ची वसुधा खन्ना द्वारा पृथ्वी के बाहर जो ब्रह्माण्ड की दुनिया है उसमें घूम रहे ग्रहों को लेकर उनकी दुनिया का उनके सोचने के तरीके से वर्णन किया है जो एक समाज के लिए प्रेरणा है।

इस बच्ची में भी कल्पना चावला और सुनीता विलियम की तरह प्रतिभा है जिससे प्रभावित हो कर हिन्दू सिख जाग्रति सेना द्वारा प्रवीण डंग की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में वसुधा खन्ना को जाग्रति अवार्ड सन्मानित किया गया।

इस मौके पर कान्वेंट स्कूल की छात्रा वसुधा खन्ना द्वारा विस्तार से बताया जैसे पृथ्वी पर कई देश है उसी तरह से पुस्तक में सौर्य मंडल में हमारे ब्रमांड से अलग ब्रमांड है । इस ब्रमांड में कई ग्रह है । इन ग्रहों की अपनी अपनी खासियत है । इस पुस्तक में वर्णित है कि यह ग्रह: किस तरह से अपने निजी विवादों से ऊपर उठकर कैसे संगठित होकर हर मुश्किल का सामना करते है।

जब- जब कोई बाहर से हमला करता है तो कैसे एकत्रित होकर हर मुश्किल का सामना करते है। साथ ही वसुधा द्वारा इस मौके पर जाग्रति अवार्ड देने पर जाग्रति सैनिको का धन्यवाद किया और कहा की यह सम्मान उसको और बेहतर करने को प्रेरित करेगा। इस मौके पर वसुधा खन्ना के पिता पुनीत खन्ना और माता डॉक्टर रिपुला खन्ना भी उपस्थित थे।

– रीना अरोड़ा

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article