25 नवंबर 2023 को राजस्थान में विधानसभा चुनाव है जिसकी सरगर्मी तेज है।बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे सिंधिया को टिकट दिया है।झालरापाटन से बीजेपी ने राजे को उम्मीदवार बनाया है। चार बार जीत चुकी है सीट।साल 2003, 2008, 2013 और 2018 से झालरापाटन में दबदबा कायम है। वसुंधरा राजे ने 1985 में राजनीति करियर की शुरूआत की थी, पहला चुनाव ढोलपुर से लड़ा था।बता दे बीजेपी के दूसरी लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के नाम है पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम थे।अब राजे को मैदान में उतारने के बाद सवाल आता है कि राजे बीजेपी की सीएम दावेदार हो सकती है।
मेरा नाम गुलशन कुमार झा है। मैं 2022 से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई नोएडा से की हैं। अपने प्रोफेशनल जिंदगी की शुरुआत मैंने न्यूज24 में इंटर्न के रूप में काम किया, जिसके बाद रिपब्लिक इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म में एंकर के रूप में काम करते हुए नई-नई चीजों को सिखा। पॉलिटिक्स, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग समेत इंटरनेशनल बीट पर अच्छी कमांड रखते हुए अभी मैं पंजाब केसरी.कॉम में कंटेंट राइटर और एंकर के रूप में काम कर रहा हूं।