Khushi Kapoor को डेट करने के रूमर्स पर Vedang Raina ने तोड़ी चुप्पी,बोले- मेरा उसके साथ बहुत स्ट्रॉन्ग....'
Vedang Raina On Khushi Kapoor Dating Rumours : हाल ही में जोया अख्तर की डायरेक्शनल फिल्म ‘द आर्चीज’ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान,अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर सहित कईं नए चेहरों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साथ ही वेदांग रैना ने भी इस फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। वहीं ‘द आर्चीज’ की रिलीज के दौरान से ही खुशी कपूर और वेदांग रैना के अफेयर की खबरें आ रही हैं। ऐसे में अब पहली बार खुद रैना ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए क्लैरिफिकेशन दी है।
AdvertisementVedang Raina On Khushi Kapoor : जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ की रिलीज के बाद से खुशी कपूर और वेदांग रैना के डेटिंग की खबरें आ रही हैं।वहीं अब रैना ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को बताया पूरा सच।
- ‘द आर्चीज’ फेम वेदांग रैना और खुशी कपूर के डेटिंग की खबरें आ रही हैं
- अब रैना ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को बताया पूरा सच
- वेदांग ने क्लियर किया है कि वह और खुशी बस एक अच्छे दोस्त हैं
View this post on Instagram
View this post on Instagram
खुशी कपूर को डेट करन के रूमर्स पर वेदांग रैना ने तोड़ी चुप्पी
‘द आर्चीज़’ इस महीने की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में वेदांग ने रेगी कैरेक्टर निभाया था। जबकि ख़ुशी बेट्टी के रोल में नज़र आई थीं। रूमर्स हैं कि वेदांग और खुशी डेटिंग कर रहे हैं। हालांकि वेदांग ने क्लियर किया है कि वह और खुशी करीब हैं और यहां तक कि एक खास कनेक्शन भी शेयर करते हैं लेकिन वे डेटिंग नहीं कर रहे हैं।
मीडिया के साथ बात चीत करते हुए वेदांग ने कहा, ''ख़ुशी और मैं कई लेवल पर जुड़े। म्यूजिक में हमारा इंटरेस्ट एक जैसा था। ख़ुशी और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं। मेरा उसके साथ बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है। हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं और हम कई चीजों से जुड़े हुए हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ''मैं अभी सिंगल हूं। जब राइट टाइम होगा तो उम्मीद है कि सिचुएशन बदल जाएगी।''

खुशी कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में वेदांग हुए थे शामिल
आपको बता दें खुशी कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने के बाद से वेदांग और खुशी के डेटिंग की अफवाहें फैल गई थीं। इंटीमेट लंच में ख़ुशी की बहन जाह्नवी कपूर संग उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, ओरी और वेदांग रैना शामिल हुए। ओरी ने खुशी का केक काटते हुए एक वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया था,जिसमें वेदांग द आर्चीज एक्ट्रेस के बगल में बैठकर उनके लिए क्लैप करते नजर आ रहे थे।
मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।