टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पहली खुली नीलामी में वेदांता को मिले 41 तेल-गैस ब्लाक

खनन क्षेत्र की दिग्गज अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लि. को देश में पहली खुली नीलामी में पेशकश किये गये 55 में से 41 तेल एवं गैस खोज ब्लाक मिले हैं।

12:23 PM Aug 29, 2018 IST | Desk Team

खनन क्षेत्र की दिग्गज अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लि. को देश में पहली खुली नीलामी में पेशकश किये गये 55 में से 41 तेल एवं गैस खोज ब्लाक मिले हैं।

नई दिल्ली : खनन क्षेत्र की दिग्गज अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लि. को देश में पहली खुली नीलामी में पेशकश किये गये 55 में से 41 तेल एवं गैस खोज ब्लाक मिले हैं। खोज एवं उत्पादन नियामक डीजीएच ने आज यह कहा। सार्वजनिक क्षेत्र की आयल इंडिया (ओआईएल) को नौ ब्लाक मिले जबकि आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) को केवल दो ब्लाक प्राप्त हुये हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की गेल, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. की खोज एवं उत्पादन इकाई तथा हिंदुस्तान आयल एक्सप्लोरेशन कंपनी (एचओईसी) को एक-एक ब्लाक मिले। डीजीएच ने खुला क्षेत्र लाइसेंस नीति (ओएएलपी) चरण-1 के विजेताओं की सूची जारी करते हुए यह बात कही।

वेदांता ने सभी 55 ब्लाक के लिये बोली लगायी। कंपनी ने इसमें से 41 ब्लाक हासिल किये। अग्रवाल ने कहा कि हम इस अवसर का लाभ उठाने के लिये कठिन मेहनत करेंगे। हमारे देश में ऊर्जा की कमी है और ओएएलपी जैसी नीतियां देश की आयात पर निर्भरता कम करेंगी। देश अपनी जरूरतों का 80 प्रतिशत आयात करता है जो प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के मुताबिक 2022 तक घटकर 67 प्रतिशत पर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारा भारत में निवेश और घरेलू कच्चे तेल उत्पादन में 50 प्रतिशत योगदान का दृष्टिकोण मजबूत होगा।

वेदांता को तूतीकोरिन स्टरलाइट में जाने की मंजूरी के खिलाफ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

दो मई को बोली समापन के दिन ओएनजीसी ने 37 ब्लाक के लिये स्वयं से या अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ मिलकर बोली लगायी थी। ओआईएल ने इसी तरह 22 ब्लाक के लिये बोली लगायी थी। वेदांता दो ब्लाक के लिये एकमात्र बोलीदाता थी और न तो ओएनजीसी और न ही ओआईएल अन्य ब्लाक में सीधे तौर पर प्रतिस्पर्धी थी। इस नीलामी में न तो रिलांयस इंडस्ट्रीज और न ही विदेशी कंपनियों ने नीलामी में हिस्सा लिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article