W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Road Safety World Series 2020 : वीरू की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स 7 विकेट से हराया

खतरनाक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग की नाबाद 74 रन की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को शनिवार को वानखेड़ स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के उद्घाटन मुकाबले में आसानी से 7 विकेट से हरा दिया।

07:09 PM Mar 07, 2020 IST | Shera Rajput

खतरनाक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग की नाबाद 74 रन की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को शनिवार को वानखेड़ स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के उद्घाटन मुकाबले में आसानी से 7 विकेट से हरा दिया।

road safety world series 2020   वीरू की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स 7 विकेट से हराया
खतरनाक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग की नाबाद 74 रन की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को शनिवार को वानखेड़ स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के उद्घाटन मुकाबले में आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। 
वेस्ट इंडीज ने ओपनर शिवनारायण चंद्रपाल (61) के शानदार अर्धशतक से 20 ओवर में आठ विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन इंडिया लीजेंड्स ने सहवाग के नाबाद 74 रन के दम पर 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। 
सहवाग ने 57 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की मैच विजयी पारी खेली। सहवाग ने कप्तान सचिन तेंदुलकर के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन की ठोस साझेदारी की। सचिन ने 29 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 36 रन बनाये। सहवाग ने फिर मोहम्मद कैफ के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े ।
 
कैफ ने 16 गेंदों पर एक चौके के सहारे 14 रन बनाये। ऑफ स्पिनर कार्ल हूपर ने 17वें ओवर में पहली दो गेंदों पर कैफ और मनप्रीत गोनी को आउट कर मैच में कुछ रोमांच पैदा किया लेकिन सहवाग ने युवराज सिंह के साथ मैच को समाप्त करने में ज्यादा समय नहीं लगाया। युवराज ने सात गेंदों पर नाबाद 10 रन में एक छक्का लगाया। 
इससे पहले इंडिया लीजेंड्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। चन्द्रपाल ने 41 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली और सातवें बल्लेबाज के रूप में 135 के स्कोर पर 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। चंद्रपाल का विकेट मुनाफ पटेल ने लिया। 
चंद्रपाल और डेरेन गंगा ने पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। गंगा ने 24 गेंदों पर 32 रन में पांच चौके लगाए। कप्तान ब्रायन लारा 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रन बनाकर इऱफान पठान की गेंद पर आउट हुए। डेंजा हयात ने 16 गेंदों में एक छक्के के सहारे 12 रन बनाये। 
पुछल्ले बल्लेबाज टिनो बेस्ट ने मात्र पांच गेंदों पर एक चौका और एक छक्का उड़ते हुए 11 रन ठोके और विंडीज को 150 तक पहुंचाया। 
इंडिया लीजेंड्स की तरफ से जहीर खान ने 30 रन पर दो विकेट, मुनाफ पटेल ने 24 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 27 रन पर दो विकेट और इऱफान पठान ने 21 रन पर एक विकेट लिया।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×