Jammu-Kashmir के डोडा में खाई मे गिरा वाहन, 4 सरकारी कर्मियों की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को एक वाहन के खाई में गिरने से सड़क एवं भवन विभाग के चार सरकारी अधिकारियों की मौत हो गई।
04:20 AM Nov 15, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को एक वाहन के खाई में गिरने से सड़क एवं भवन विभाग के चार सरकारी अधिकारियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि अधिकारियों की मौत विभाग और समाज के लिए बड़ा नुकसान है।
Advertisement
जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए
Just now spoken to DC Doda, Sh Vishesh Paul Mahajan. Sad news of tragic road accident killing 3 diligently performing R&B officials…XEN Sh Rafiq Sheikh, AEE Sh KK Sharma and driver Sh Hafeez. Meanwhile, Superintending Engineer Sh Suresh Kumar being shifted to Jammu for
1/2— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 14, 2022
Advertisement
स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) भुविंदर कोतवाल ने कहा कि वाहन में सड़क और भवन विभाग की एक टीम सवार थी और यह दुर्घटना सुबह करीब 10.45 बजे बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर असार के पास हुई। उन्होंने कहा कि वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिससे पुंछ के कार्यकारी अभियंता रफीक शाह, उधमपुर के सहायक कार्यकारी अभियंता कमल किशोर शर्मा और चालक मोहम्मद हफीज की मौत हो गई।
Advertisement