Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Vehicle Registration Number : गाड़ी के लिए मनपसंद रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए तो अपनाएं ये तरीका

10:18 AM Mar 27, 2024 IST | Beauty Roy
Vehicle Registration Number

Vehicle Registration Number : आज ऑटोमोबाइल (Tech & Auto)और गाड़ियों के शौक़ीन लोगों को अपनी गाड़ी को सबसे अलग दिखाना पसंद होता है। इसके लोग काफी खर्च भी करते हैं। चाहे बात गाड़ी की इंटीरियर डिज़ाइन की हो या बाहरी लुक की, वही जब बात कार और बाइक के लिए एक मनपसंद रजिस्ट्रेशन नंबर की हो तो लोग इससे कोई समझौता नहीं करते है। हालांकि कार और बाइक के लिए वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर की आपको ज्यादा कीमत चुकानी होती है।

Highlights

ऐसे मिलेगा कार के लिए मनपसंद नंबर?

Advertisement
Vehicle Registration Number

अगर आप एक नई कार खरीद रहे हैं, तो आप उसी समय आवश्यक शुल्क का भुगतान करके एक फैंसी या वीआईपी नंबर को चुन सकते हैं। यह प्रक्रिया कार खरीदते समय नहीं होती है, बल्कि आपको फैंसी नंबर के लिए ई-नीलामी के माध्यम से बोली लगानी होगी। क्योंकि यह एक ई-नीलामी प्रक्रिया है, इसलिए फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर वाहन डीलरशिप पर ऑनलाइन उपलब्ध है। आप आरटीओ में जाए बिना ही लिस्ट में से अपने पसंदीदा नंबर का चयन कर सकते हैं। हर राज्य में प्रत्येक वीआईपी कार नंबर के लिए एक बेस प्राइस तय किया गया है और बोली इसी बेस प्राइस से शुरू होगी। फैंसी कार नंबर के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

ऐसे कर सकते है आवेदन

Vehicle Registration Number

चरण 1: पब्लिक यूजर के रूप में खुद को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्टर करें।

चरण 2: साइन अप करने और अपने अकाउंट में लॉग इन करने के बाद, फैंसी नंबर चुनें।

चरण 3: रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और नंबर रिजर्व करें।

चरण 4: अपनी पसंद के वीआईपी कार नंबर के लिए बोली लगाएं।

चरण 5: बोली खत्म होने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसमें आप शेष राशि का भुगतान कर सकते हैं या अलॉटमेंट न होने पर आप रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

चरण 6: रिफरेंस के लिए अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करें।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Advertisement
Next Article