Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा में वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 19 बाइक, 2 स्कूटी बरामद

नोएडा में चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार…

06:36 AM May 30, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

नोएडा में चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार…

नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 19 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद की। यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस और सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 19 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहित सिंह, ओमवीर कुमार, आकाश सिंह, रोहित कुमार और आनंद कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में रह रहे थे।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी एक-दो साल पुराने दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते थे। वे या तो चाबी से लॉक खोल लेते थे या फिर लॉक तोड़ देते थे। चोरी के बाद इन वाहनों को सुरक्षित ठिकानों पर जमा किया जाता था और कुछ दिनों बाद उन्हें चलाकर या बसों में लादकर हमीरपुर, महोबा, राठ जैसे क्षेत्रों में ले जाकर बेच दिया जाता था। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही थाना सेक्टर-113, सेक्टर-49 और सेक्टर-39 में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

खासतौर पर मोहित, ओमवीर और आकाश के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने बताया है कि अभियुक्तों के पास से जो वाहन बरामद किए गए हैं, उनमें स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्रो, यामाहा एफजेडएस, पल्सर, टीवीएस अपाचे, होंडा ट्विस्टर और पैशन प्रो जैसी कई मोटरसाइकिल, एक्टिवा 125 और एक्टिवा स्कूटी शामिल हैं। इनमें से कुछ वाहन उत्तर प्रदेश और दिल्ली की विभिन्न सीरीज में रजिस्टर्ड हैं, जिनके इंजन और चेसिस नंबर भी पुलिस ने सत्यापित किए हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने कहा कि इस गिरोह के सक्रिय होने से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। इनकी गिरफ्तारी से ऐसे मामलों में निश्चित रूप से कमी आएगी। आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article