Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश चार गिरफ्तार

NULL

12:52 PM Aug 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

पिनगवां: पिनगवां पुलिस ने एक चोरी के कन्टेनर सहित चार बदमाशों को दबोचने में सफलता हासील की है। जबकि इस गिरोह का मुख्य सरगना रात में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने इन बदमाशों से वाहनों को चोरी करने में इस्तमाल करने वाले औजार भी बरामद किए हैं। पिनगवां पुलिस ने चार बदमाशों को नामजद कर आठ के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया है, अदालत ने चारों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पिनगवां थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली कि रात के समय में हनीफ निवासी रिठट जो कि चोरी की गाडियों को लाकर काटता है और उसमें भरे सामान को बाजार में बेच देता है।

थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने सुचना मिलते ही एएसआई रमेश ,हवलदार कृष्ण,गजेन्द्र ,दिनेश को साथ लेकर एक टीम बना बताई हुई जगह पर छापेमारी कि तो कन्टेनर गाडी में आगे बेठा हनीफ गाड़ी से पुलिस देखकर फरार हो गया। और गाड़ी में बैठे चार बदमाशों को पुलिस मौके पर चोरी की गाड़ी सहित दबोचने में कामयाब रही। पिनगवां पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों की पहचान मिजान सकिल निवासी घासेड़ा और मनीष व आकिल निावासी सालाहेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हनीफ निवासी रीठट काफी समय से गाड़ी चोरी का काम करता है इतना ही नही कन्टेनर को चोरी कर उसमें भरे सामान को खाली करा बाजार में बेचने का काम करता है।

पुलिस ने बताया कि हनीफ जब गाड़ी चोरी कर रीठट लाया था तो उसी ने इन चार युवकों को सामान से भरी चोरी की गाड़ी खाली कराने के लिए अपनी गाड़ी भेजकर बुलाया था। पुलिस ने चारों से पुछताछ के दोरान पता लगाया कि इस चोरी के काम में हनीफ का परिवार भी पूरा साथ देता था। जिससे वो घर पर ही चोरी की गाडियों को काट उनको कबाड़ में बेचकर माला-माल हो रहा था। पिनगवां थाना प्रभारी नवीन कुमार का कहना है कि क्षेत्र में अपराध किसी भी सुरत में बर्दास्त नही किया जाएगा। और हनीफ सहित अन्य बदमाशों को जल्द ही दबोचा जाएगा।

– आस मोहम्मद

Advertisement
Advertisement
Next Article