TV की दिग्गज एक्ट्रेस Rajeeta Kochhar का निधन, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
दिग्गज एक्ट्रेस रजिता कोचर का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। इसमें ‘तंत्र’, ‘कवच- काली शक्तियों से’, ‘कहानी घर घर की’ शामिल है। 23 दिसंबर को मुंबई में रजिता ने अंतिम सांस ली।
05:23 PM Dec 24, 2022 IST | Desk Team
फिल्म जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। छोटे पर्दे की दिग्गज और सीनियर एक्ट्रेस रजीता कोचर का निधन हो गया है। 70 की साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस के निधन की वजह किडनी फेल्योर बताया जा रहा है, वह तंत्र, कवच: काली शक्तियों से, हातिम और कहानी घर घर की जैसे कई फेमस टीवी शो में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री के निधन की जानकारी उनकी भतीजी नुपुर ने दी।
Advertisement

दरअसल, सीनियर एक्ट्रेस रजीता कोचर की भतीजी नूपुर कम्पानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले साल सितंबर में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें पैरालिसिस हो गया था। हालांकि, धीरे-धीरे वह ठीक हो गई लेकिन 20 दिसंबर 2022 को उन्होंने सांस फूलने और पेट दर्द की शिकायत की थी। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया पर 23 दिसंबर को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा। जिसके बाद रात करीब 10.15 बजे एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली।

Advertisement
इसी के साथ उनकी भतीजी ने आगे कहा कि वो कई टीवी शोज में मां के किरदार में नजर आ चुकी हैं। इसी वजह से उन्हें उनके को-स्टार्स तक मां कहकर बुलाते थे। ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया था। वहीं अब अचानक उनकी मौत की खबर से टीवी जगत में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।

बता दें कि ना सिर्फ टीवी सीरियल बल्कि रजीता कोचर ने पिया का घर, भ्रम और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत स्टारर मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाया था। टीवी का फेमस हॉरर शो अनहोनी में भी एक्ट्रेस नजर आई थीं। वहीं रजीता कोचर के परिवार में उनके पति राजेश कोचर और बेटी कपिशा कोचर हैं, एक्ट्रेस की बेटी अमेरिका में रहती हैं।
Advertisement