दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस TMC में हुए शामिल, टेनिस के बाद अब राजनीति में दिखाएंगे दम
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में शुक्रवार को गोवा के पणजी में आयोजित एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तटीय राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आयी बनर्जी ने पार्टी में शामिल होने पर पेस का स्वागत किया।
02:22 PM Oct 29, 2021 IST | Ujjwal Jain
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में शुक्रवार को गोवा के पणजी में आयोजित एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तटीय राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आयी बनर्जी ने पार्टी में शामिल होने पर पेस का स्वागत किया।
Advertisement
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पार्टी को मजबूत करने के लिए न सिर्फ बैठकें कर रही हैं, बल्कि दिग्गजों को पार्टी में शामिल भी करा रही हैं। बंगाल चुनाव जीतने के बाद ममता गोवा जीतने में पूरी तरह से जुट गई हैं। हालांकि कोलकाता में पैदा हुए, पेस के पिता, वेस, मूल रूप से गोवा के हैं। इस हाई प्रोफाइल खिलाड़ी का राजनीति में आगमन ऐसे समय में हुआ है जब तृणमूल कांग्रेस 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है।
बता दें, इससे पहले बनर्जी के खिलाफ दक्षिण कोलकाता से 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली अनुभवी अभिनेत्री और कार्यकर्ता नफीसा अली भी टीएमसी में शामिल हुईं। गोवा टीएमसी ने ट्वीट किया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु आज हमारी माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी की उपस्थिति में गोवा तृणमूल कांग्रेस परिवार में शामिल हो गए हैं।
Advertisement