Vice President Election 2025: विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी आज भरेंगे नामांकन
Vice President Election 2025: विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि 21 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं. 25 अगस्त तक नाम वापस लेने की तारीख तय की गई है। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा और वोटिंग के दिन ही मतगणना भी होगी।
Vice President Election 2025
सुदर्शन रेड्डी गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्हें 2007 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। रेड्डी का सीधा मुकाबला NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। दोनों ही प्रत्याशी दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन ने भी नामांकन दाखिल कर दिया था।

अभिनंदन समारोह आयोजित किया
उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। नामांकन से पहले 'इंडिया अलायंस' के नेताओं ने बी. सुदर्शन रेड्डी की सम्मान में एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया था। विपक्षी दलों ने उनकी दावेदारी को एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
Sharing my opening remarks as we felicitate Shri B. Sudershan Reddy as Opposition Party’s Joint Vice-Presidential Candidate —
1. It is with great pride and conviction that the Opposition parties present Shri B. Sudershan Reddy as our joint candidate for the office of… pic.twitter.com/JrnbHsHA02
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 20, 2025
मल्लिकार्जुन खरगे का बयान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा कि पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी न्याय के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समानता के लिए निडरता से काम किया और ऐसे ऐतिहासिक फैसले दिए, जिन्होंने हमारे लोकतंत्र को मजबूत किया। यह उपराष्ट्रपति चुनाव केवल एक पद के लिए नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा के लिए वैचारिक संघर्ष है।

CP Radhakrishnan ने भरा नामांकन
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 20 अगस्त को एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन नामांकन कर दिया है। बीजेपी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे नॉमिनेशन किया गया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहें। राधाकृष्णन की तरफ से कुल चार सेट नॉमिनेशन फाइल किया जाएगा।
ALSO READ: उपराष्ट्रपति चुनाव: आज नामांकन करेंगे NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन