For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vice President Election 2025: PM Modi करेंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन

08:07 AM Aug 12, 2025 IST | Himanshu Negi
vice president election 2025  pm modi करेंगे nda के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन
Vice President Election 2025

Vice President Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार का चयन करेंगे। बता दें कि यह घोषणा नई दिल्ली में NDA नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक के बाद की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा को अधिकार देने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बाद में जानकारी देते हुए कहा कि PM Modi और भाजपा अध्यक्ष द्वारा चुने गए अंतिम उम्मीदवार को NDA के सभी सहयोगियों की सहमति और समर्थन प्राप्त होगा।

Vice President Election 2025: बैठक में कई दिग्गज नेता शामिल

NDA की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी से चिराग पासवान, TDP से लवू कृष्ण देवरायलु और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से रामदास अठावले भी बैठक में शामिल हुए। वहीं शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भाजपा के उम्मीदवार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी थी।

Vice President Election 2025
Vice President Election 2025

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा आज होने की उम्मीद है साथ ही नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तक है। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कारण जरूरी हो गया है, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था।

Vice President Election 2025

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्यों वाले एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। संसद में एनडीए के पास अपने चुने हुए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में संसद पक्ष में है।

ALSO READ: बैरिकेडिंग पर कूदने लगे अखिलेश यादव, प्रियंका ने बजाई तालियां…राहुल हिरासत में..संसद के बाहर से वीडियो आया सामने

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×