Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar बोले- देश की अर्थव्यवस्था और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं किसान

12:45 AM Dec 27, 2023 IST | Sagar Kapoor

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने किसानों को उत्पादों का मूल्य संवर्धन करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि देश की खाद्य जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान कड़ी मेहनत करते हैं। धनखड़ ने हिसार में ‘आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफेलो’ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों पर विशेष ध्यान दिया है।
इससे पहले दिन में उन्होंने रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।
खाद्यान्न की कमी और आयात पर निर्भरता के समय को याद करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था और इसकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। धनखड़ ने कहा कि अगर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), किसानों के प्रतिनिधि और उद्योग यह सुनिश्चित करें कि कृषि उपज सीधे व्यवसाय और बाजार से जुड़ जाए, तो बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर कोई सबसे बड़ा व्यापार है तो वह कृषि उत्पादों से संबंधित है।
राज्यसभा के सभापति ने कहा, ‘‘सुनियोजित तरीके से हमें अपने किसानों को प्रेरित करना चाहिए कि वह अपने उत्पादों का मूल्य संवर्धन करें।’’ उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सरसों की फसल से किसान तेल नहीं निकालते या आलू से चिप्स नहीं बनाते।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप चारों तरफ देखें, तो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से डिग्री लेने वाले युवक सब्जी और दूध के कारोबार से जुड़े हैं। यही काम किसानों के बच्चे क्यों नहीं कर सकते?’’
धनखड़ ने कहा, ‘‘हम अमूल का उदाहरण देते हैं। उन्होंने जो कुछ किया उसे देश के अन्य हिस्सों में भी किया जा सकता है।’’
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को नयी दिल्ली में नये संसद भवन को देखने के लिए आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article