उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने मंगोलियाई राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को नई दिल्ली में मंगोलियाई राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा, नई दिल्ली में मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से उनकी भारत की राजकीय यात्रा के दौरान मिलकर प्रसन्नता हुई। बैठक के दौरान हमने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इससे पहले, दिन में मंगोलियाई राष्ट्रपति ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की।
विकास संबंधित मुद्दों पर हुई चर्चा
इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, विकास सहयोग, क्षमता निर्माण और आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट भी जारी किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, भारत-मंगोलिया रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के साथ भारत-मंगोलिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा की। दोनों नेताओं ने रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, विकास सहयोग, क्षमता निर्माण और आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट भी जारी किया गया।
Delighted to meet His Excellency Mr. Khurelsukh Ukhnaa, Honourable President of Mongolia, during his state visit to India, in New Delhi today.
During the meeting, we discussed various aspects of bilateral relations.@UKhurelsukh pic.twitter.com/BJ1FotuNeN
— CP Radhakrishnan (@CPR_VP) October 14, 2025
'एक पेड़ मां के नाम' की पहल
दोनों नेताओं ने वार्ता से पहले 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना की मां के सम्मान में हैदराबाद हाउस में संयुक्त रूप से एक पौधा लगाया। यह पहल प्रधानमंत्री की 'एक पेड़ मां के नाम' पहल और मंगोलियाई राष्ट्रपति के एक अरब वृक्ष अभियान भावी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी की रक्षा हेतु एक साझा प्रतिबद्धता को एक साथ लाती है। मंगोलियाई राष्ट्रपति ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इससे पहले, सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुरेलसुख उखना से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर उनकी गर्मजोशी भरी भावनाओं की सराहना की। खुरेलसुख उखना सोमवार को भारत की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।