For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vice Presidential Election: 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

12:59 PM Aug 01, 2025 IST | Himanshu Negi
vice presidential election  9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव  जानें पूरा शेड्यूल
Vice Presidential Election

Vice Presidential Election: देश के उप राष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा और 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल कर सकते है। चुनाव आयोग ने चुनाव कराने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी को  साझा कर दिया है। बता दें कि वोटों की गिनती भी 9 सितंबर को की जाएगी। आईए विस्तार से जानते है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे किया जाता है।

Vice Presidential Election

उपराष्ट्रपति चुनाव को कराने के ले पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए वोटिंग की जाती है। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा के सांसद उपराष्ट्रपति को चुनने वोट डालते है। वोट डालने की प्रक्रिया पूरी तरह से गुप्त रहती है। सांसद की कुल उपस्थित संख्या के आधार पर बहुमत की संख्या तय की जाती है और चुनाव पोस्टल बैलेट से किया जाता है।

Jagdeep Dhankhar ने दिया इस्तीफा
Jagdeep Dhankhar ने दिया इस्तीफा

 

भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब उनके कार्यकाल के अभी दो साल बाकी थे। अगस्त 2022 में पदभार ग्रहण करने वाले धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्यागपत्र भेज दिया और इस त्यागपत्र में अनुच्छेद 67 (ए) का जिक्र किया था।

Vice Presidential Election Schedule

उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने के लिए 7 अगस्त को नोटिस जारी करेगा और नामांकन भरने के लिए 21 अगस्त की तारीख तय की गई है। नामांकन वापस लेने के ले 25 अगस्त तक की तारीख तय की गई है। 25 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते है और 9 सितंबर को मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी साथ ही वोटिंग भी इसी दिन होगी।

ALSO READ:Jagdeep Dhankhar को मिलती थीं ये सुविधाएं, लाखों का वेतन और आलीशान बंगला भी शामिल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×