उपराष्ट्रपति चुनाव: आज नामांकन करेंगे NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 20 अगस्त को एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन नामांकन करेंगे। बीजेपी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे नॉमिनेशन किया जाएगा और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। राधाकृष्णन की तरफ से कुल चार सेट नॉमिनेशन फाइल किया जाएगा। भाजपा अपने सांसदों के लिए वर्कशॉप भी करेगी। इसमें सांसदों को संसद से जुड़े पहलुओं के बारे में बताया जाएगा।
सांसदों का ओरिएंटेशन
वैसे तो लोकसभा चुनाव के बाद नए सांसदों का बीजेपी ओरिएंटेशन प्रोग्राम करती रही है। लेकिन इस बार यह नहीं हो पाया था। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अब 6 से 8 सितंबर तक सांसदों की वर्कशॉप की जाएगी। इसमें उन्हें संसद के विभिन्न नियमों के बारे में भी बताया जाएगा। इस बार बीजेपी के 100 से ज्यादा सांसद ऐसे हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर आए हैं। ऐसे में संसद के जरिए तो सभी सांसदों को बेसिक जानकारियां दी जा चुकी हैं। लेकिन बीजेपी इनके लिए अलग से वर्कशॉप भी आयोजित कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी अपने सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के बारे में भी बताएगी।
राजनाथ सिंह की देख-रेख में होगी चुनाव प्रक्रिया
वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को चुनाव ऐजेंट बनाया गया है, जबकि राजनाथ सिंह की देख-रेख में पूरे चुनाव की प्रक्रिया होगी। वहीं विनोद तावड़े को तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव में एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया है।
जानें कब आएंगे चुनाव के नतीजे
बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है। इस चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन होगा। वहीं 9 सितंबर को इस चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 9 सितंबर को ही चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो 21 अगस्त को नामांकन करेंगे।