For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सनराइज एंजॉय करते दिखे विक्की-कटरीना, राजस्थान के इस जगह पर सेलिब्रेट कर रहे न्यू ईयर

बॉलीवुड के इस समय के सबसे चर्चित जोड़ी कही जाने वाली विक्की-कटरीना की जोड़ी आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल दोनों ही कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए वेकेशन पर जाते रहते हैं।

03:48 PM Dec 28, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के इस समय के सबसे चर्चित जोड़ी कही जाने वाली विक्की-कटरीना की जोड़ी आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल दोनों ही कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए वेकेशन पर जाते रहते हैं।

सनराइज एंजॉय करते दिखे विक्की कटरीना  राजस्थान के इस जगह पर सेलिब्रेट कर रहे न्यू ईयर
बॉलीवुड के इस समय के सबसे चर्चित जोड़ी कही जाने वाली विक्की-कटरीना की जोड़ी आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल दोनों ही कपल अधिकांस एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए वेकेशन पर जाते रहते हैं। ऐसे में अब न्यू ईयर का आगाज होने वाला हैं तो इस मौके को कपल कैसे जाया कर सकते थे। फिर क्या दोनों ही कपल राजस्थान के इस सुन्दर से लोकेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकल चुके हैं।
Advertisement
दरअसल मंगलवार को, विक्की कौशल ने अपने इंस्टा पर तेंदुए की एक तस्वीर पोस्ट की जिसे उन्होंने क्लिक किया था। इस तस्वीर के साथ एक्टर ने  कैप्शन में ‘स्पॉटेड’ लिखा था। बुधवार की सुबह, विक्की ने सफारी से सनराइज को एंजॉय करते हुए अपनी एक झलक शेयर की थी। तस्वीर में विक्की को एक खुले वाहन में खड़ा देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हेयर इज टू राइजिंग अप इन 2023.”

Advertisement
बता दें कि विक्की और कटरीना को सोमवार दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। बाद में दिन में, कपल को जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए क्लिक किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कैटरीना ने जोधपुर के पास जवाई लेपर्ड सेंचुरी तक पहुंचने के लिए रोड ट्रैवल किया। यहां कपल के  उनके नए साल के दिन तक रहने की उम्मीद है। विक्की और कटरीना ने पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के ही एक हेरिटेज होटल में शादी की थी।
शादी के बाद से ये कपल इंडस्ट्री का हॉट टॉपिक बना हुआ रहता हैं। बता दे की विक्की कौशल की अभी-अभी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ रिलीज़ हुई। जिसे दर्शको का खूब प्यार मिला हैं।
वही फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया हैं। फ़िलहाल दोनों ही स्टार्स अपने काम से दूर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×