For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने की 'चंदू चैंपियन' की भर-भरकर तारीफ, कार्तिक आर्यन की तारीफ में कहीं ये बातें

07:30 AM Jun 23, 2024 IST | Anjali Dahiya
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने की  चंदू चैंपियन  की भर भरकर तारीफ  कार्तिक आर्यन की तारीफ में कहीं ये बातें

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज के बाद हर बीतते दिन के साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है। यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और मुरलीकांत पेटकर के रूप में कार्तिक आर्यन के शानदार परफॉर्मेंस के कारण दुनिया भर में मौजूद दर्शकों का दिल जीत रही है और इसका सबसे बड़ा सबूत बॉक्स ऑफिस पर इसकी शानदार परफॉर्मेंस है। अच्छे वर्ड ऑफ माउथ के साथ फिल्म को व्यूअर्स से बहुत सारी सराहना मिल रही है। ऐसे में दर्शकों और सेलिब्रिटीज से तारीफों के मिलने के बीच अब फिल्म को बॉलीवुड एक्टर भी सराह रहे हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने भी फिल्म के लिए अपना प्यार जताया है, उन्होंने फिल्म की कहानी और एक्टर की भी सराहना की है।

  • साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज के बाद हर बीतते दिन के साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही
  • विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने भी फिल्म के लिए अपना प्यार जताया है, उन्होंने फिल्म की कहानी और एक्टर की भी सराहना की

कैटरीना कैफ ने तारीफ में कही ये बात

कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'कबीर... फिल्म बहुत पसंद आई, आप एक बहुत ही खूबसूरत स्टोरी टेलर हैं, आपने एक इंस्पायर करने वाली प्रेरक कहानी में जान फूंका है। यह कहानी देखकर मैं बहुत इमोशनल हो गई और आपने कितनी खूबसूरती से यह फिल्म बनाई है और कार्तिक आर्यन और सभी कास्ट ने इतना आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस दी है।'

विक्की कौशल ने की तारीफ

इसके कुछ वक्त बाद ही विक्की कौशल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है,  'फिल्म देखकर बहुत मजा आया! कमाल की कहानी है कबीर खान सर। यह आपको इमोशनल करती है, इंस्पायर करती है, आपको एंटरटेन करती है! शानदार काम कार्तिक आर्यन चमकते रहो भाई।'

रिलीज के बाद से ही कमाल कर रही फिल्म

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई 'चंदू चैंपियन' अब बड़े पर्दे पर 14 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और कार्तिक की जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ रही है। फिल्म मुर्लीकांत पेटकर की रियल लाइफ कहानी को दिखाती है। कार्तिक आर्यन भारत के पहले पैरा ओलंपिक विनर मुर्लिकांत पेटकर के रोल में हैं। फिल्म में विजय राज, राज पाल यादव जैसे कई और कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×