बी-टाउन के सभी पावर कपल के राह पर चलते दिखे Vicky Kaushal और Katrina Kaif, जानें पूरा माजरा
फैंस दोनों को एकसाथ देखने के लिए काफी समय से परेशान है। लेकिन अब कटरीना और विक्की के फैंस के लिए खुशखबरी है। बहुत जल्द दोनों एक्टर्स एक साथ दिखाई देने वाले है।
बॉलीवुड के पावर कपल विक्की
कौशल और कटरीना कैफ बहुत जल्द एकसाथ नजर आने वाले है। विक्की-कटरीना ने पिछले साल
एक-दूसरे संग शादी रचाई है। बता दें कि दोनों अभी तक एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई
नहीं दिए है। फैंस दोनों को एकसाथ देखने के लिए काफी समय से परेशान है। लेकिन अब
कटरीना और विक्की के फैंस के लिए खुशखबरी है। बहुत जल्द दोनों एक्टर्स एक साथ दिखाई
देने वाले है।
कटरीना कैफ की लव स्टोरी
किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी। एक्ट्रेस ने एक चैट शो में कहा था कि वो बड़े पर्दे
पर विक्की कौशल संग सही दिखेंगी। जिसके बाद से दोनों की अफेयर की चर्चा होने लगी
थी। दोनों अभी तक बड़े पर्दे पर तो एकसाथ नहीं दिखाई दिए लेकिन हां रियल लाइफ में
दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के जरुर हो गए है। फैंस में इस जोड़ी का क्रेज है।
दोनों की एक झलक के लिए लोग परेशान रहते है।
लेकिन अब कटरीना और विक्की
के फैंस के लिए खशुखबरी है। एक मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बहुत जल्द ही दोनों एक
साथ दिखाई देने वाले है। इससे पहले आपको ये लगे कि वो किसी फिल्म में साथ नजर
आएंगे तो हम आपको बता देते हैं कि वो किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक ऐड के शूट में
साथ नजर आने वाले है।
जीं, हां बॉलीवुड का ये
पावर कपल भी अब एकसाथ ऐड में दिखाई देने वाला है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब कोई
बॉलीवुड कपल ऐड में दिखाई देने वाला हो। बी-टॉउन के लगभग सभी फेमस कपल एक साथ ऐड
कर चुके हैं। इसे भी बॉलीवुड में एक चलन कहना गलत नहीं होगा। विराट-अनुष्का,
ऐश्वर्या-अभिषेक, सैफ-करीना, रणबीर-आलिया, रणवीर-दीपिका हो या फिर शाहरुख और गौरी इन सबको हमने बहुत से ऐड में
साथ देखा है।
वहीं, विक्की कटरीना के ऐड
की बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट में कहा
गया है कि उन्होंने अपना पहला ऐड एक साथ शूट किया और 29 अगस्त को उन्होंने मुंबई
में इसकी शूटिंग भी की। विक्की और कैटरीना का ऐड कथित तौर पर एक क्लोज-डोर शूट था
और यह मुंबई के बांद्रा में महबूब स्टूडियो में हुआ था। बता दें कि विक्की-कटरीना
को साथ में कई फिल्मों का ऑफर मिल चुका है। लेकिन अभी तक एक्टर्स ने किसी भी
प्रोजेक्ट के लिए हामी नहीं भरी है।