विक्की कौशल को ग्रीन कारपेट पर नहीं मिला कटरीना कैफ का साथ,एक्टर ने ऐसे सुनाई अपनी आपबीती
विक्की कौशल और कटरीना कैफ बीते साल दिसंबर में शादी करने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को अकसर कई जगहों पर स्पॉट भी किया जाता हैं। वही शादी के बाद पहली बार आइफा अवार्ड 2022 में विक्की कौशल को शिरकत करते हुए भी देखा गया।
01:08 PM Jun 05, 2022 IST | Desk Team
विक्की कौशल और कटरीना कैफ बीते साल दिसंबर में शादी करने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को अकसर कई जगहों पर स्पॉट भी किया जाता हैं। वही शादी के बाद पहली बार आइफा अवार्ड 2022 में विक्की कौशल को शिरकत करते हुए भी देखा गया। वही अब ये दोनों कपल जहां कही भी जाते हैं इनसे शादी के सवाल जरूर ही पूछे जाते है। ऐसे में आइफा नाईट में विक्की कौशल को अपनी पत्नी कैटरीना कैफ का साथ नहीं मिला। जिसके बाद ये सवाल पूछना तो लाजंमी हैं की आखिर शादी के बार क पहला आइफा अवार्ड और विक्की कौशल अकेले क्यों? वही इस सवाल के जवाब में विक्की कौशल में ऐस जवाब दिया जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।
Advertisement
दरअसल इस सवाल के बाद विक्की कौशल ने अपने शादीशुदा जिंदगी की आपबीती सुनाई। जहा जब एक्टर से पूछा गया कि शादी के बाद उनकी जिदंगी में कितना बदलाव आया है तो उन्होंने मैरिड लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, “लाइफ बहुत अच्छी चल रही है…सुकून भरी। कैटरीना बहुत अच्छी हैं। मैं आज उनकी उपस्थिति को बहुत मिस कर रही हूं। उम्मीद है अगले साल आईफा में हम एक साथ आएंगे।”
आइफा नाईट में फिर से दूल्हा बने नजर आए विक्की
वही साल के आइफा निगह में काफी सारे फन मोमेंट भी देखने को मिले जहां एक्टर एक्ट्रेस क बिच जमकर मस्तियां होती हुई भी दिखाई दी। वही इस दौरान आईफा से विक्की की भी कुछ फोटोज सामने आए हैं। जिनमें विक्की फिर से दुल्हा बन घोड़ी पर सवार होते दिखें, लेकिन इस बार वो गोल्डन घोड़ी पर थे और कटरीना के बड़े से पोस्टर की ओर बढ़ रहे थे, जो कि दुल्हन की तरह सजी हुई थी।
ये हैं एक्टर का वर्कफ्रोंट
वही विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करे लगे तो एक्टर लम्बे समय से फ़िल्में नहीं कर रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस खाते में अभी कई सारे इंट्रेस्टिंग मूवी लाइन में खड़े हैं। जिनमे विक्की जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’ में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ एक्टिंग करते दिखाई देंगे। उनके पास लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है, जिसमें वह सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इसके अलावा विक्की मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ में भी काम करते दिखाई देंगे, जो कि एक बायोपिक है।
Advertisement