W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉलीवुड की ये हसीना है विक्की कौशल का FIRST CRUSH, एक्टर की बात सुन कैटरीना कैफ के फैंस को लगा झटका

विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब अभिनेता टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 के आगामी एपिसोड में नजर आने वाले हैं। जिसमें वह अपने फर्स्ट क्रश का खुलासा करते नजर आएंगे।

04:29 PM Nov 19, 2022 IST | Desk Team

विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब अभिनेता टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 के आगामी एपिसोड में नजर आने वाले हैं। जिसमें वह अपने फर्स्ट क्रश का खुलासा करते नजर आएंगे।

बॉलीवुड की ये हसीना है विक्की कौशल का first crush  एक्टर की बात सुन कैटरीना कैफ के फैंस को लगा झटका
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर
विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम
हासिल कर लिया है। इसी वजह से विक्की इस समय मेकर्स के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। इन दिनों एक्टर अपनी
अपकमिंग फिल्म गोविंदा मेरा नाम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में
विक्की के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर अहम रोल में नजर आएंगी। इसी बीच अब
एक्टर ने अपने फर्स्ट क्रश का खुलासा किया है हैरानी की बात ये है कि विक्की का
पहला क्रश उनकी वाइफ कैटरीना कैफ नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस है।

दरअसल, विक्की कौशल टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो झलक दिखला जासीजन 10 के आगामी एपिसोड में नजर आने वाले हैं। इस दौरान को काफी मस्ती और
डांस करते नजर आने वाले है। विक्की कौशल स्पेशल एपिसोड का प्रोमो वीडियो कलर्स
टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में विक्की कौशल ने बॉलीवुड में
अपने पहले क्रश के बारे में बताते नजर आ रहे हैं।

Jhalak Dikhlaa Jaa 10: Vicky Kaushal spills the beans on his childhood  crush | India Forums

वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि मैं आप सबको बताना
चाहूंगा कि मैं इस समय अपने क्रश के बगल में बैठा हुआ हूं,’। इस वक्त वह दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की तरफ हाथ से इशारा करते नजर
आते हैं। विक्की की बातों को बड़े ध्यान से सुन रही माधुरी ने जैसी उनके हाथ को
देखा तो वो स्माइल करने लगती हैं।

इसके बाद विक्की कौशल अपने पहले क्रश माधुरी दीक्षित से अपने साथ डांस करने की
रिक्वेस्ट करते हैं जिसके बाद माधुरी उनकी बात मान लेती है और दोनों को फ्लोर पर
खूबसूरती के साथ डांस करते देखा जा सकता है। विक्की माधुरी के फेमस गानों पर उनके साथ जमकर डांस करते हैं।  उनके लुक की बात करें तो विक्की कौशल
ने कलरफुल शर्ट के साथ व्हाइट कलर का सूट में काफी डैसिंग लग रहे थे।

गोविंदा मेरा नाम‘ एक कॉमेडी ड्रामा
फिल्म है जिसका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। फिल्म में भूमि पेडनेकर विक्की की
वाइफ और कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आने वाली हैं। हालांकि यह
फिल्म थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर
2022 को रिलीज होने वाली है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×