Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अली फज़ल की बॉडी देख हैरान रह गए विक्की कौशल, मिर्जापुर के गुड्डू भैया ने किया जबरदस्त ट्रांसफोर्मेशन

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘रे’ और बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘डेथ ऑन द नाइल’ में नज़र आ चुके अली ने इस बार सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को हैरान कर दिया है जो भी उन्हें देख रहा है उसका मुंह हैरानी से बड़ा हो जा रहा है।

11:29 AM Apr 15, 2022 IST | Desk Team

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘रे’ और बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘डेथ ऑन द नाइल’ में नज़र आ चुके अली ने इस बार सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को हैरान कर दिया है जो भी उन्हें देख रहा है उसका मुंह हैरानी से बड़ा हो जा रहा है।

बॉलीवुड एक्टर
अली फज़ल कभी फिल्मों तो कभी अपने लव-अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने रहते है।
एक्टर
फुकरेऔर ‘3 इडियट्सजैसी फिल्मों में
अपनी एक्टिंग का लोहा पहले ही मनवा चुके थे। इन दोनों ही फिल्मों में अली काफी
शांत और सभ्य टाइप के किरदारों में नजर आए थे। हालाकिं उसके बाद जैसे ही एमेज़ॉन
प्राइम की वेब सीरीज
मिर्ज़ापुर
में वो गुड्डू भैया के किरदार में नज़र आए,
जिसमें उनके धाकड़ अंदाज को देखकर लोगों को
अपने आंखो पर यकीन नहीं हो रहा था।

Advertisement

शालीन रोल निभाने
वाले अली ने गुड्डू भैया का किरदार कुछ इस तरह पकड़ा की लोग उनकी एक्टिंग के
दीवानें हो गए। गुड्डू भैया अब इंडियन डिजिटल कंटेंट में फैन्स के पसंदीदा अभिनेता
बन गए हैं। 
नेटफ्लिक्स की
सीरीज
रेऔर बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट डेथ ऑन द नाइलमें नज़र आ चुके अली ने इस बार सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को
हैरान कर दिया है जो भी उन्हें देख रहा है उसका मुंह हैरानी से बड़ा हो जा रहा है।

अली ने अपने
इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है
, जिसमें उनकी बॉडी काफी धांसू नजर आ रही है हमेशा से नॉर्मल लुक
में रहने वाले एक्टर का यह नया ट्रांसफोर्मेशन फैंस को काफी पंसद आ रहा है। 
वीडियो देखकर यह
साफ कहा जा सकता है कि एक्टर ने अपना काफी वजन कम किया है और अपनी मसल्स को भी
काफी बढ़ाया है। अली ने अपने बालों को भी काफी छोटा करवा लिया हैं
, इस नए लुक में एक्टर भौकाल देखने लायक है।

अभिनेता ने
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- आम तौर पर वह खुद चमक-चौंध से दूर रहते हैं और ये
वीडियो भी उन्होंने अपने जिम ट्रेनर को
, अपनी फिटनेस की प्रोग्रेस बताने के लिए बनाया था। लेकिन फिर उन्हें लगा
चूल्हे-भाड़ में जाए दुनिया। जिन्हें जज करना होता है वो तो सांस लेते इंसान को भी
जज कर लेते हैं!

एक्टर की इस
वीडियो पर ना केवल उनके फैंस बल्कि विक्की कौशल
, दीनो मोरेया और मनजोत सिंह जैसे एक्टर भी खुद को कॉमेंट
सेक्शन में अली की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। विक्की कौशल ने कॉमेंट में लिखा
,
बहुत सही भाई।वहीं फुकरे में अली के साथ काम कर चुके मनजोत सिंह ने
कॉमेंट कर लिखा-
भइइइइइइ क्या लुक
है
। दीनो मोरेया ने लिखा- बहुत अच्छा लग रहा है

फैन्स को अली का
ये अवतार देखकर एक बार फिर
मिर्ज़ापुर
के गुड्डू भैया याद आ गए। किसी ने कहा कि अब
अली
वो वाले गुड्डू भैया नहीं
रहे
तो किसी ने कहा कि ये मिस्टर पूर्वांचलबनने की तैयारी है। ऐसे ही फैंस जमकर अली पर अपना प्यार
लुटा रहे है।

वर्कफ्रंट की बात
करें तो अली विशाल भारद्वाज की फिल्म
ख़ुफ़ियामें नज़र आने वाले
हैं। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू भी होंगी। इसके अलावा एक्टर जल्द ही एक्ट्रेस
ऋचा चड्ढा से शादी करने वाले हैं। दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Advertisement
Next Article