सोनीपत : बजरंग पूनिया के घर मनाया गया जीत का जश्न
तोक्यो ओलंपिक में कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जीत की बधाई दी है।
01:27 AM Aug 08, 2021 IST | Shera Rajput
तोक्यो ओलंपिक में कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जीत की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने बजरंग के पिता से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि यह गौरवमयी उपलब्धि है, जिसके लिए पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है।
वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी फोन पर बजरंग के पिता से बात करते हुए बधाई दी और कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर स्वर्णिम अक्षरों में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम अंकित किया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बजरंग पूनिया के घर जाकर उनके पिता बलवान सिंह से मुख्यमंत्री और ओमप्रकाश धनखड़ की फोन पर बातचीत करवाई।
इस बीच, बजरंग की जीत के साथ ही उनके सोनीपत स्थित आवास पर उत्सव सा माहौल छा गया। बजरंग के पिता को लोगों ने कंधे पर उठा लिया। खेल प्रेमियों ने परिजनों के साथ मिलकर खुशियां मनाईं और आतिशबाजी की गई। नाचते-गाते हुए परिजनों व साथियों ने एक-दूसरे के साथ इस खुशी को साझा किया।
Advertisement
Advertisement

Join Channel