Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

VIDEO: धोनी ने किया ‘झक मारके’ गाने पर डांस, साक्षी भी नहीं रोक पाई हंसी

NULL

04:20 PM Nov 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों अपने-अपने परिवार के साथ वक्‍त बिता रहे हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ हैं। इस बीच धोनी का एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें धोनी का एक बेहद मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। वीडियो में साक्षी भी नजर आ रही हैं और वे धोनी से डांस करने को कहती हैं। इस वीडियो में धोनी फिल्म ‘देसी ब्‍वॉयज’ के गाने ‘झक मारके’ की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। गाने की धुन बजते ही धोनी नाचने लगते हैं। हालांकि, पहले धोनी थोड़ा शर्माते हैं, लेकिन फिर साक्षी के कहने पर नाचने लगते हैं।

उन्‍हें नाचता देख साक्षी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाती। वीडियो के आखिर में धोनी मटकते हुए कैमरा के पास चले आते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है और शेयर किया जा रहा है।

Advertisement

Such an adorable video of our #CaptainCool #SuperAdorable ❤️ #Throwback #MsDhoni #SakshiDhoni #Dance #SapnaMotiBhavani

A post shared by Cricket Shots® (@cricketshots) on

बता दें कि कुछ दिन पहले दिवाली पर धोनी ने परिवार के साथ पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा की लाइव परफॉर्मेंस का लुत्‍फ भी उठाया था। इसका वीडियो भी इंस्‍टाग्राम पर खूब वायरल हुआ था।

Tenu suit suit karda ! ?? @gururandhawa @mahi7781 @sakshisingh_r #gururandhawa #mahi #msd #msdhoni #sakshi #song #tenusuitsuitkarda #punjabi #pajji #singer #msd #indiancricketteam

A post shared by Cricket Slays(28k) (@cricket_slays_) on

साक्षी अक्‍सर धोनी और जीवा के वीडियो अपलोड करती रहती हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले धोनी अपने पालतू कुत्‍ते के साथ खेलते नजर आए थे।

#belgiummalinois #sam ‘s mirroring talent ! ??? @mahi7781

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

Advertisement
Next Article