Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Video : भारत और श्रीलंका के मैच के दौरान भारत विरोधी बैनर लेकर गुजरे विमान

आईसीसी विश्व कप के दौरान राजनीति से प्रेरित एक और घटनाक्रम के तहत भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये लीग मैच के दौरान हेडिंग्ले मैदान के ऊपर से भारत विरोधी बैनरों के साथ विमान गुजरे ।

04:38 PM Jul 06, 2019 IST | Shera Rajput

आईसीसी विश्व कप के दौरान राजनीति से प्रेरित एक और घटनाक्रम के तहत भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये लीग मैच के दौरान हेडिंग्ले मैदान के ऊपर से भारत विरोधी बैनरों के साथ विमान गुजरे ।

लीड्स : आईसीसी विश्व कप के दौरान राजनीति से प्रेरित एक और घटनाक्रम के तहत भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये लीग मैच के दौरान हेडिंग्ले मैदान के ऊपर से भारत विरोधी बैनरों के साथ विमान गुजरे । 
Advertisement
मैच शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही मैदान के ऊपर से एक विमान गुजरा जिसके साथ बैनर पर ‘कश्मीर के लिए न्याय’ लिखा हुआ था। 
इसके आधे घंटे बाद स्टेडियम के ऊपर से एक और विमान गुजरा जिसके बैनर पर लिखा था, ‘‘ भारत नरसंहार रोको, कश्मीर को आजाद करो’’। 
भारत की पारी के दौरान तीसरा विमान गुजरा जिसके बैनर पर लिखा था ,‘‘ पीट पीट कर मारना खत्म करने में मदद करो ।’’ 
दस दिनों के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच के दौरान बलूचिस्तान के समर्थन वाले बैनर लहराते हुए विमान मैदान के ऊपर से उडे थे। यह विमान ब्रेडफोर्ड हवाई अड्डे पर उतरा था। 
मैच के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक स्टेडियम के अंदर आपस में भिड़ गये। 
आईसीसी राजनीतिक या जातिवादी नारों के लिए शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाता है और उसने इस सुरक्षा चूक पर नाराजगी जतायी। 
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘ हम इस बात से काफी निराश है कि यह फिर से हुआ। हम आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के दौरान किसी भी राजनीतिक संदेश का समर्थन नहीं करते है।’’ 
इंग्लैंड के उत्तर में स्थित यार्कशर को पाकिस्तानी मूल की आबादी के लिए जाना जाता है। 
इस बयान में कहा गया, ‘‘ पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जा सके। पिछली घटना के बाद पश्चिम यार्कशर पुलिस ने हमें आश्वासन दिया था कि फिर से ऐसा नहीं होगा। इसलिए ऐसा फिर से होना काफी निराशाजनक है।’’ 
समझा जाता है कि नौ जुलाई और 11 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल मैचों के लिये मैनचेस्टर और बर्मिंघम में मैदानों को ‘नो फ्लाय जोन’ में रखा गया है । 
आईसीसी के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने हाल ही मीडिया से बातचीत में कहा था कि पूरी सुरक्षा मिलने के बाद भी वह पर्याप्त नहीं होगी। 
शनिवार की घटना से यह जाहिर होता है कि स्थानीय प्रशासन हवाई क्षेत्र के सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाये। 
इस घटना के बाद आईसीसी निशाने पर है क्योंकि इससे और अधिक सुरक्षा चूक की आशंका है। 

Advertisement
Next Article