देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Pakistan Car jugad video: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के वीडियो काफी वायरल होते हैं। कहीं लोग साइकिल से पैरों वाली मशीन चलाते हैं तो कहीं कुछ लोग पंखे में रोड़ लगाकर रील बनाते हैं। देसी जुगाड़ के ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किये जाते हैं। लेकिन अब जो वीडियो इंटरनेट(Pakistan Car jugad video) पर वायरल हो रहा है उसे देख लोग गुस्से से भड़क गए और पैरेंट्स को खरी खोटी सुनाने लगे।
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक कार को देखा जा सकता है, जिसे इस तरह से मॉडिफाई किया गया है कि उसमें ज्यादा से ज्यादा लोग बैठ सकें। वीडियो में दिख रही कार के बूट को काटकर फैमिली ने उसमें जाली लगा दी है, जिसमें वह तीनों बच्चों को बैठा (Pakistan Car jugad video) सकें। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बच्चे बैठे हुए हैं, जिन्हें दूर से देखने (Pakistan Car jugad video) में पर ऐसा लग रहा है मानो वह किसी पिंजरे में बंद हो।
Transporting kids in a very dangerous way pic.twitter.com/ldAh6wqjFQ
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 5, 2024
ये वीडियो @cctvidiots ने शेयर किया है।
इस वीडियो को वाहन के पीछे चल रहे एक अन्य शख्स ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो को कैमरे में कैद करने वाले शख्स को कहते (Pakistan Car jugad video) हुए सुना जा सकता है कि कराची ने कितनी तरक्की कर ली है। बच्चों को पिंजरे में बंद किया हुआ है। यानी ये वीडियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का है। लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
Pakistan Car jugad video: वीडियो को एक्स पर @cctvidiots नाम की आईडी ने शेयर किया है। साथ ही लिखा है, बच्चों को खतरनाक तरीके से ले जाया जा रहा है। वीडियो को अभी तक 74 हजार से लोगों ने देखा हैं वहीं कई लोग इस जुगाड़ को देख कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे माता-पिता में दिल (Pakistan Car jugad video) नहीं होता है'। जबकि एक ने लिखा, 'बच्चों की जान जोखिम में डालने के लिए मां-बाप को जेल होनी चाहिए'। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'कोई इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है?'