For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

VIDEO: पत्रकारों के सवाल पर भड़के जदयू विधायक गोपाल मंडल, जमकर दी गालियां

03:21 PM Oct 06, 2023 IST | Prateek Mishra
video  पत्रकारों के सवाल पर भड़के जदयू विधायक गोपाल मंडल  जमकर दी गालियां

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल जदयू के विधायक गोपाल मंडल को जब पत्रकारों का सवाल रास नहीं आया तो वे अपने असली रंग में आ गए और पत्रकारों को ही धमकी देते हुए जमकर गालियां दी। पूरा वाकया जदयू कार्यालय का है।

दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय में मौजूद थे और जदयू विधायक कार्यालय पहुंच गए। इसी क्रम में पत्रकारों ने विधायक गोपाल मंडल से अस्पताल में रिवॉल्वर लेकर जाने को लेकर सवाल पूछ डाले। जदयू के विधायक इन सवालों को लेकर अपनी सफाई दे रहे थे। इसे लेकर पत्रकारों ने उनसे जवाबी प्रश्न पूछ दिया, जो नीतीश कुमार के चहेते विधायक मंडल को रास नहीं आया और वे पत्रकारों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि अरे यार, तू लोग पत्रकार हो, क्या हो, हमको मुश्किल लगता है।

इसके बाद जब पत्रकारों ने विधायक को रिवॉल्वर लेकर अस्पताल जाने को लेकर कई प्रश्न पूछे तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि हां लहराएंगे रिवॉल्वर। तू लोग मेरा बाप हो क्या, तुम सब मेरा बाप हो क्या? इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को जमकर गालियां दी।

पत्रकारों ने इस दौरान उनसे सवाल किया कि जदयू में विधायक को गाली देना किसने सिखाया, लेकिन कुछ सुरक्षाकर्मी और नेता विधायक को अंदर लेते चले गए। इस दौरान भी विधायक पत्रकारों को गाली देते रहे। बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक मंडल एक अस्पताल में अपने हाथ में खुलेआम रिवॉल्वर लेकर चले गए थे, जिसे लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए थे।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×