Viral Video: “पढ़ने वाले कहीं भी पढ़ लेते हैं...” कोचिंग में पढ़ाई करते लड़के का वीडियो वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी...
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक कोचिंग क्लास में कई बच्चे पढ़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इंटरनेट की दुनिया बाहर की दुनिया से एकदम अलग है। यहां कब क्या देखने को मिल जाए इसका कोई भरोसा नहीं है। आए दिन न जानें कितनी वीडियो वायरल होती रहती हैं, (Viral Video) जिनमें से कुछ वीडियो ज्यादा ही सुर्खियां बटोर लेती हैं। कभी किसी के डांस का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनता है, (Viral Video) तो कभी कोई लड़ाई का वीडियो वायरल हो जाता है। कभी-कभी तो जुगाड़ के वीडियो भी छा जाते हैं, तो कभी स्टंट करते लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाते हैं। इस वक्त भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, वो देखने लायक है।
कोचिंग का ये नजारा देख नहीं रुकेगी हंसी
हाल में वायरल हो रहे वीडियो में एक कोचिंग क्लास में कई बच्चे पढ़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहां इतनी अधिक बच्चों की संख्या है कि किसी और के लिए कोई सीट नहीं बची है। शिक्षक उन्हें पढ़ा रहे हैं, लेकिन इस बीच वीडियो बनाने वाला शख्स एक बच्चे पर कैमरा फोकस करता है, (Viral Video) जिसे देखकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। वह बच्चा क्लास के अंदर बने किसी कमरे के ऊपर बची जगह पर बैठकर पढ़ाई कर रहा है। यही कारण है (Viral Video) कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
Higher Education 💀 pic.twitter.com/LMgpspJd5a
— Phenom (@Phenom962) October 31, 2024
Source: @Phenom962 (x)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को (Viral Video) @Phenom962 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में ‘हायर एजुकेशन’ लिखा गया है। खबर लिखे जाने तक, (Viral Video) इस वीडियो को 4 लाख 98 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद बहुत से लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई टॉप करेगा अब।” दूसरे यूजर ने कहा, “भाई जनरल से है, इधर सीट नहीं मिली।” तीसरे यूजर ने लिखा की, “ये सब बस उसका डेडिकेशन है।” चौथे यूजर ने मजाक में कहा, “वेरी हाई एजुकेशन।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये आईएएस बनेगा पक्का।”