पापा के साथ 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गा रही नन्हीं बच्ची का Video Viral, मासूमियत ने जीता दिल
नन्हीं बच्ची की मासूमियत ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पिता-बेटी की क्यूट जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया है। पिता बॉलीवुड का मशहूर गाना ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ गाते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी बेटी भी ताल से ताल मिला रही है। इस प्यारे वीडियो ने लाखों लाइक्स और शेयर हासिल कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
सोशल मीडिया पर हर दिन न जाने कितनी वीडियो वायरल होती हैं। कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जिनके गाने का अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आता है और वीडियो वायरल हो जाती है। आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारे डुएट सॉन्ग सुने और देखे होंगे। लेकिन अगर आपने ये क्यूट डुएट सॉन्ग की वीडियो देख ली तो दिल हार बैठेंगे। ये क्यूट-सी जोड़ी हैं एक पिता और बेटी की, जिसने सबका दिल जीत लिया हैं। वीडियो में पिता बॉलीवुड का मशहूर गाना ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर’ गाते हुए नज़र आ रहे हैं और साथ में बेटी भी ताल से ताल मिला रही हैं। ये वीडियो देख आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
पापा-बेटी की जोड़ी ने मचाया धमाल
इस प्यारे-से वीडियो को तेनजिन न्गवांग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @ngawang_126 पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी बेटी के साथ बॉलीवुड का मशहूर गाना ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर’ गाते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में तेनजिन इस चर्चित गाने को गाते हैं और साथ में उनकी बेटी भी अपनी प्यारी-सी आवाज़ में ताल मिला रही है। पापा मुहम्मद रफ़ी की लाइन गुनगुना रहे हैं तो बेटी सुमन कल्याणपुर की लाइन गा रही हैं। ये वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर पापा-बेटी की इस जोड़ी को काफी प्यार भी मिल रहा है। आप भी देखिए ये प्यारा वीडियो।
Viral Video: सेहरे में लगी LED लाइट्स, दूल्हे का नया फैशन ट्रेंड देख आप भी रह जाएंगे दंग
वीडियो देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हैं “आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे मेरी प्यारी तेनज़िन डोंसेल के साथ।” इस वीडियो पर अबतक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं और 1 लाख से ज्यादा बार शेयर किया गया हैं। लोग वीडियो के कमेंट सेक्शन में बहुत प्यार दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट किया ‘यह देख कर मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘मैंने इसे 15 से अधिक बार सुना है!’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘इंस्टा पर आज का सबसे अच्छा वीडियो।’ इसी तरह के कमेंट्स से पूरा कमेंट सेक्शन भरा हुआ हैं।