Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा में पाकिस्तानी झंडे का स्टिकर लगी कार का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

12:44 AM May 14, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

नोएडा में पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगी एक कार सड़कों पर चलती दौड़ती दिखाई नजर आई है। कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नोएडा पुलिस ने कार पर लगी नंबर प्लेट के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

दरअसल, 18 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉम पर खूब वायरल हो रहा है। यूपी 16 नंबर की टोयोटा की सफेद रंग की कार जाम में फंसी हुई थी। इसी दौरान पीछे कार में बैठे कुछ युवक ने इसका वीडियो मोबाइल में बना लिया। एक्स पर पोस्ट करते हुए युवक ने कहा कि पाकिस्तान का झंडा भारत में अस्वीकार्य है।

Highlights

Advertisement

 

बता दें कि, युवक ने वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए कार के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नोएडा जोन के एसीपी द्वीतीय ने एक्स पर जवाब दिया कि कोलवाली फेज-वन पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वहीं वायरल हो रही वीडियो पर यूजर अपनी अलग-अलग टिप्पणी कर रहे है।

हालांकि अभी तक यह साफ नही हो पाया है कि कार का मालिक कौन है और कार के पीछे पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर किस मंशा के चिपकाया गया है। एसीपी द्वितीय अरविंद कुमार का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच कराई जा रही है। जांच के बाद यह करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Advertisement
Next Article