Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुष्मिता सेन-ललित मोदी के अफेयर के बीच एक्स-बॉयफ्रेंड का फूटा गुस्सा, कहा-पार्टनर से उम्मीदें मत रखो

एक तरफ जहां सुष्मिता सेन और ललित मोदी का अफेयर चर्चा में हैं और लोग एक्ट्रेस को खूब ताने मार रहे हैं। वहीं सुष्मिता के एक्स-बॉयफ्रेंड ने लोगों को प्यार, पार्टनर और रिलेशनशिप को लेकर एक खास मेसेज दिया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

10:56 AM Jul 21, 2022 IST | Desk Team

एक तरफ जहां सुष्मिता सेन और ललित मोदी का अफेयर चर्चा में हैं और लोग एक्ट्रेस को खूब ताने मार रहे हैं। वहीं सुष्मिता के एक्स-बॉयफ्रेंड ने लोगों को प्यार, पार्टनर और रिलेशनशिप को लेकर एक खास मेसेज दिया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड गलियारों
में इस समय अभिनेत्री सुष्मिता सेन और बिजनेसमैन ललित मोदी के रिलेशनशिप लाइमलाइट
में बना हुआ है। हर किसी की जुबान पर इस वक्त बस उन्हीं दोनों का नाम है। वहीं
दूसरी तरफ सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड
रोहमन शॉल अब लोगों को रिलेशनशिप एडवाइस दे रहे है। रोहमन का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें वह लोगों को अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें
नहीं रखने का सुझाव दे रहे हैं।

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ रोहमन शॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस
वीडियो के जरिए वह सभी प्यार करने वालों को एडवाइस दे रहे है। रोहमन कहते है,
मैं ना अभी #RohmanAsking के कुछ जवाब पढ़ रहा था। यार सब प्यार में इतने दुखी क्यों
हैं
? बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट
करते हो यार अपने पार्टनर से क्यों। मेरा मतलब…आपके पार्टनर को पहले ही कई चीजें
हैं करने को हैं।

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, आप क्यों ये
एक्सपेक्ट कर रहे हो कि वह आपको कंपलीट करे। आप खुद क्यों नहीं कंपलीट होते। क्यों
किसी से उम्मीद करना
, खुद खुश रहो और
आपको खुद के अलावा कोई और खुश नहीं कर सकता। आप समझ रहे हो… ऐसा मत करिए और किसी
और को परेशान मत करो
, किसी ने ठेका
नहीं लिया तुम्हें खुश करने का। तुमने ही लिया है और तुम्हारे ही बस का है। तो बस
खुश रहो।

रोहमन के इस वीडियो
को देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है और उन्हें बहुत स्ट्रॉन्ग बता रहे
है। बता दें कि
एक वक्त था जब
सबको लगने लगा था कि पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अब शादी के बंधन में बंध
जाएंगी। सुष्मिता और रोहमन शॉल ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया था।

दोनों हमेशा साथ स्पॉट किए जाते थे और रोहमन का बॉन्ड सुष्मिता की बेटियों के
साथ भी काफी खास बन गया था। ऐसे में दोनों का ब्रेकअप उनके फैंस के लिए काफी
शॉकिंग था। वहीं रोहमन से अलग होने के बाद अब एक्ट्रेस आईपीएल के पूर्व चेयरमैन
संग रोमांस फरमा रही हैं।

 

Advertisement
Next Article