हैदराबाद ऑनर किलिंग का दर्दनाक Video, बहन के सामने ही जीजा के सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ वार
हैदराबाद ऑनर किलिंग का भयावह वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी को साफ़ देखा जा सकता है। वहीं सड़क पर नागराजू खून से लथपथ पड़ा है।
10:42 AM May 06, 2022 IST | Desk Team
हैदराबाद ऑनर किलिंग का भयावह वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी को साफ़ देखा जा सकता है। वहीं सड़क पर नागराजू खून से लथपथ पड़ा है। इस दौरान उसकी पत्नी सुल्ताना अपने आरोपी भाई को रोकती हुई नजर आ रही है। घटना का यह वीडियो किसी ने छत्त से शूट किया है।
Advertisement
वायरल वीडियो में पत्नी सुल्ताना अपने पति नागराजू को अपने आरोपी भाइयों सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद से बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन भीड़ में से किसी ने भी वक़्त रहते मदद नहीं की। आरोपी लगातार नागराजू के सिर पर रॉड से हमला करते रहे। बता दें कि हैदराबाद के सरूरनगर में बुधवार, 4 मई को यह घटना हुई थी।
दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने से नाराज़ था सुल्ताना का परिवार
बिल्लापुरम नागराजू (25) ने 31 जनवरी को सैयद सुल्ताना (23) के साथ शादी की थी। नागाराजू हिन्दू धर्म का था इसलिए सुल्ताना के परिवारवाले उससे नाराज थे। नागराजू के परिजनों का आरोप है कि इसी वजह से उनके बेटे की हत्या की गई। घटना के बाद सुल्ताना के दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कॉलेज टाइम से थी दोस्ती
नागराजू के परिजनों ने बताया कि नागराजू और सुल्ताना की कॉलेज टाइम से दोस्ती थी। दोनों ने पुराने शहर के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। दोनों ही अलग-अलग धर्मों के थे, इसलिए लड़की के परिवार ने नागाराजू की हत्या कर दी। नागराजू सिकंदराबाद के मररेडपल्ली का रहनेवाला था और पुराने शहर के मलकपेट में एक कार शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम करता था।
उन्होंने सड़क के बीच में मेरे पति को मार डाला……….
घटना के बाद सुल्ताना ने कहा, “उन्होंने सड़क के बीच में मेरे पति को मार डाला। मेरे भाई और पांच अन्य लोगों ने हमला किया। हमारी मदद करने वाला कोई नहीं था। मैंने सभी से भीख मांगी। उन्होंने मेरी आंखों के सामने उसे मार डाला।”
उन्होंने कहा, “लोग कुछ नहीं कर सकते थे तो क्यों आए? उन्होंने केवल देखा। यह उनकी आंखों के सामने होता है, किसी को मार दिया जाता है, लोग नहीं देख सकते हैं? मैं उस पर गिर गई ताकि मैं उसे बचा सकूं। लेकिन उन्होंने मुझे दूर कर दिया। उन्होंने उसे लोहे की छड़ों से मारा और उसका सिर फोड़ दिया।”
पहले भी नागाराजू की छानबीन कर चुका था सुल्ताना का भाई
जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले भी सुल्ताना के भाई ने नागाराजू का पता लगाने की कोशिश की थी लेकिन विफल रहा। फिर 4 मई को आरोपियों ने नागाराजू का पीछा किया और पंजाला अनिल कुमार कॉलोनी, सरूरनगर में रेड लाइट पर नागाराजू को रोक लिया। जिसके बाद आरोपियों ने नागाराजू को लोहे की रॉड और चाकू से हत्या कर दी।
Advertisement