मालदीव की संसद में चले लात-घूंसे, हाथापाई का वीडियो वायरल
मालदीव में जब से नए राष्ट्रपति के रूप में मुइज्जू ने शपथ ली है उसी समय से यह देश रोज किसी ना किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहता है। चीन समर्थक राष्ट्रपति के मंत्री कभी भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विषय में आपत्ति जनक टिप्पणी करते है तो कभी भारतीय सेना को मालद्वीव से निकलने के लिए अंतिम तारीख देते है। लेकिन इस बार खबरों में आने का विषय बहुत ही अलग है।
विपक्षी दलों के नेता को घुसने से रोका
दरअसल राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने संसद के अंदर विपक्षी दलों के नेता को घुसने से रोक दिया। जिसके विरोध में सभी नेताओं ने संसद के अंदर जमकर बवाल काटा। बात यहीं नहीं थमी संसद में धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है। फिल्हाल सदन की कार्यवाही को रोक दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।