Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लुधियाना के स्कूल के बाहर की लाइव फाइट का वीडियो हुआ वायरल

NULL

03:04 PM Oct 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना  : लुधियाना के सीएमसी अस्पताल रोड स्थित सेंट थामस स्कूल के गयारहवीं कक्षा के दो छात्रों में विवाद ऐसा बढा कि स्कूल के बाहर ही अवकाश के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र को डंडे की मदद से न केवल बुरी तरह से पीट दिया बल्कि उसकी आंख, सिर व टांगों पर गहरे जखम बना दिये। हालांकि यह मामला शुक्रवार दोपहर स्कूल अवकाश के बाद का बताया जा रहा है लेकिन जब छात्र अपने सहपाठी पर डंडे से हमले कर रहा था, तभी किसी ने इसका वीडियो बना डाला जोकि इस समय सोशल मीडिया में फेसबुक व व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है तथा खूब चर्चे हो रहे है।

पीडित छात्र का नाम भव्य गर्ग है तथा उसके पिता का नाम कृष्ण गर्ग है। पीडित के पिता ने बताया कि मुझे स्कूल से फोन आया कि बच्चे का झगड़ा हुआ है तथा उसे सीएमसी अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया है। जब मैं वहां पहुंचा तो बच्चे की हालत काफी खराब थी। इस लडके ने पहले भी मेरे बच्चे को पाइप से मारा था। लेकिन बेटे ने बताया घर में नहीं बताया। झगडे के कारण के बारे में पिता ने बताया कि बेट के अनुसार आरोप लडका उसे गॉली निकाल रहा था,ख्जिस पर उसे ऐसा करने से रोकने पर उसने डंडे से हमला करके बुरी तरह से मारपीट कर दी । पिता के अनुसार जिस पर से आरोपी लडका मेरे बेटे को बुरी तरह से मार रहा है, अगर एक चोट और मारता तो उसकी मौत भी हो सकती थी। फिलहाल, सीएमसी अस्पाल ने इसकी सूचना पुलिस को भेज दी है।

पिता ने मांग करते हुए कहा कि उसके बेटे के साथ गुंडों की तरह मारपीट करने वाले पर कडी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि उसे व अन्य को सबक मिले। पिता ने बताया कि बच्चे के शरीर के विभिन्न हिस्सों गहरी चोटें आई है तथा वह अभी सदमे में है तथा चक्कर आ रहे है व बोल नहीं पा रहा है। पिता के अनुसार अभी इसकी तबीयत के कारण मैं स्कूल नहीं गया लेकिन बेटी स्कूल में क्लास टीचर से मिली थी लेकिन उसे मामले के बारे में कुछ भी पता नहीं था।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article