For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Factory में Pizza बनने का वीडियो हुआ Viral, नजारा देख लोगों के उड़े होश

10:24 AM Dec 22, 2023 IST | Pratibha
factory में pizza बनने का वीडियो हुआ viral  नजारा देख लोगों के उड़े होश

Making Pizza In Factory Viral: दुनिया में पिज्जा का काफी बोलबाला है। चाहे वह क्रिस्पी क्रस्ट हो, डीप डिश हो या टेस्टी चीज बस्ट पिज्जा, यह इटालियन डिश (Making Pizza In Factory Viral) हर खाने वाले के दिल में अपने अलग ही जगह रखती है। फैक्ट्री में यह पिज्जा कैसे बनते हैं ?

Making Pizza In Factory Viral

पिज्जा फैक्ट्री वीडियो वायरल

अगर फूड लवर को यह कहा जाए कि उनकी खुशियां (Making Pizza In Factory Viral) डिब्बे में पैक होकर आती है। तो आपके लिए यह क्या होगा हमें लगता है कि यह पिज़्ज़ा होना चाहिए। आपको भी क्या यही लगता है ? इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जो किसी सपने से काम नहीं है। यह क्लिप इंस्टाग्राम (Making Pizza In Factory Viral) पर शेयर किया गया है। जिसमें एक फैक्ट्री में अनगिनत पिज्जा को बनाते हुए दिखाया गया है। हां आपने सही पढ़ा है। हालांकि हम इसके स्वाद के बारे में नहीं जानते हैं। लेकिन इसे बनते हुए देखना वाकई आपके मुंह में पानी ला देने वाला था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by chef.do (@chefopizza)

Courtesy : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anandmahindra के अकाउंट से शेयर किया गया

ऐसे बनता है फैक्ट्री में पिज्जा

वीडियो के शुरुआती में आप देख पाएंगे कि बेस में छेद करने के लिए एक मशीन लगी हुई है। इसके बाद पिज्जा (Making Pizza In Factory Viral) सॉस की बारी थी। सभी मशीन को इस तरह से रखा गया है कि यह पिज्जा के समान रूप से फैलाएं बेस पर कोई जगह ना छोड़े। इसके बाद हमारा पसंदीदा पाट आता है। बेस के ऊपर पनीर छिड़कते हुए इसे एक रस्सी (Making Pizza In Factory Viral) जैसे प्लेटफार्म पर रखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कोई दूसरा कटा हुआ पनीर है तो उसे बर्बाद ना किया जाए। इस पिज्जा को दो बार बेक किया गया है।

Making Pizza In Factory Viral

लोगों के ऐसे आए रिएक्शन

हालांकि पूरा प्रक्रिया सफाई को ध्यान में रखते हुए की गई है। लेकिन यह क्लिप इंटरनेट (Making Pizza In Factory Viral)पर पिज्जा लवर को पसंद नहीं आई। कई लोगों ने दावा किया है कि बिल्कुल पिज्जा नहीं दिखता। एक कमेंट में लिखा था बिस्किट जैसा दिखता है। प्लीज इसे (Making Pizza In Factory Viral) पिज्जा ना कहो। कुछ लोगों ने वहां काम करने वाले लोगों की सराहना की। लेकिन फिर भी दावा किया गया है कि इस पिज्जा का स्वाद कभी नहीं चाहेंगे की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×