Autorickshaw के साथ Stunt का वीडियो हुआ वायरल, इतने हजार का कटा चालान
Autorickshaw Driver Doing Stunt: दिल्ली पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में यह लिखा गया कि सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो रिक्शा द्वारा स्टंट करने पर एक्शन लेते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा को सील करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कई धाराओं में कुल 32000 का चालान किया है।
सोशल मीडिया पर Autorickshaw Stunt वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक लड़की की मस्ती साइकिल सवार के लिए खतरा बन गया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए ऑटो चालक पर 25000 का चलन ठोक दिया है और साथ ही साथ ऑटो को भी जप्त कर लिया है।
Autorickshaw पर स्टंट
दिल्ली पुलिस ने जानकारी को साझा करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है। पोस्ट में यह लिखा गया कि सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो रिक्शा द्वारा स्टंट करने पर एक्शन लेते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा को सेट करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कई धाराओं में कुल 32000 का चालान किया है।
Courtesy : वीडियो को एक्स पर @DelhiPolice नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
लोगों ने जताया गुस्सा
वीडियो को अब तक 2 लाख 72000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। जबकि 3000 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वहीं कमेंट्स करने वालों ने सड़क पर मस्ती करने को गलत बताते हुए मस्ती करते लड़के के प्रति नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा है ऐसे लोगों की मस्ती दूसरों की जान के लिए खतरा साबित होता है। तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा किस्मत अच्छी थी कि साइकिल वाले को ज्यादा चोट नहीं लगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।