नल वाले बल्ब के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लोग हुए कन्फ्यूज्ड
Viral Tap Bulb Video : असल में बाजारों में शानदार लाइट बल्ब और लैंप हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं। कुछ इतने खास हैं कि वे लाइट बल्ब की तरह भी नहीं दिखते। सोशल मीडिया पर जब लोगों ने इनमें से एक खास लाइट बल्ब को देखा तो वे वाकई हैरान रह गए।
यह पानी के नल जैसा दिखता है और जिस तरह से आप इसे चालू करते हैं वह भी असल में अच्छा है। जब कई लोगों ने यह वीडियो (Viral Tap Bulb Video) देखा तो वे यह तय नहीं कर पाए कि इसे प्लंबर ने बनाया है या इलेक्ट्रीशियन ने।
यहां देखें वायरल वीडियो
Courtesy : वीडियो को एक्स पर @GamingChannel11 नाम के अकाउंट ने शेयर किया
इस वीडियो को X नाम की वेबसाइट पर @GamingChannel11 नाम के किसी शख्स ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में पूछा कि- प्लम्बर या इलेक्ट्रीशियन? वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक इलेक्ट्रिकल बोर्ड (Viral Tap Bulb Video) पर प्लास्टिक का 'टैप' लगा हुआ है। नल की टोंटी के नीचे एक लाइट बल्ब भी लगा हुआ है। जब कोई नल का ऊपरी भाग घुमाता है तो बल्ब (Viral Tap Bulb Video) जलने लगता है। वीडियो में दिख रहा शख्स ऐसा सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार करता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।