For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेट्रो कोच में ठुमके लगाते अंकल का वीडियो हुआ वायरल, मुंह छुपाते नज़र आई लड़कियां

अंकल के मेट्रो डांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

11:50 AM May 15, 2025 IST | Shweta Rajput

अंकल के मेट्रो डांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

मेट्रो कोच में ठुमके लगाते अंकल का वीडियो हुआ वायरल   मुंह छुपाते नज़र आई लड़कियां

मेट्रो में एक अंकल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अंकल मेट्रो कोच में ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं, जबकि आसपास की लड़कियां मुंह छुपाती नज़र आ रही हैं। यह वीडियो लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन चुका है।

आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है। आप ने भी रील्स स्क्रॉल करते समय कुछ उलूल-जुलूल वीडियो भी वायरल होते हुए देखी होंगी। सोशल मीडिया पर खासकर मेट्रो में डांस करते या फिर अजीब हरकतें करते हुए लोगों की वीडियो ज्यादा दिखती हैं। यूं तो मेट्रो लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए हैं लेकिन आजकल इसे रील्स का अड्डा बना दिया गया हैं। ऐसी ही एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें एक अंकल मेट्रो में ठुमके लगाते हुए नज़र आ रहें हैं। इस वीडियो में अंकल के डांस पर जो लड़कियों का रिएक्शन है, उसने लोगों का ध्यान खिंचा है।

अंकल का डांस देख हंसी छुपाती लड़की

वायरल हो रही वीडियो में नज़र आ रहा है कि मेट्रो में कई लोग सफर कर रहें हैं। एक अंकल अच्छे खासे कपड़े पहने और आँखों पर चश्मा लगाए बीच में खड़े होकर बॉलीवुड के गाने ‘तुमसे मिलने का इरादा है’ पर रील बनाते हुए नजर आ रहें हैं। वहीं कोच में बैठी एक लड़की अंकल की वीडियो बना रही हैं, तो दूसरी अपनी हंसी छुपाने के लिए मुँह पर हाथ रख रही हैं। एक अन्य लड़की वीडियो में न दिखे इसलिए मुंह दूसरी तरफ फेरते हुए नज़र रही हैं। आपने भी ध्यान दिया होगा की मेट्रो की ऐसी वायरल डांस की वीडियो में कोच में बैठे यात्री उनकी हरकतों से परेशान नज़र आते हैं।

Source :- sanju.jai.18 ( Instagram )

वीडियो देखकर शर्मिंदा हुए लोग

ये वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर sanju.jai.18 नाम के अकाउंट ने साझा किया हैं। इस वीडियो पर अबतक 78 हज़ार से ज्यादा लाइक्स हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘सम्पूर्ण मर्द जात की तरफ से मैं माफी मांगता हूं’। दूसरे यूजर ने लिखा ‘भाई मुझे शर्म क्यों आ रही हैं’। तीसरे यूजर ने लिखा ‘हमारे में बस यही कॉन्फिडेंस की कमी हैं’। इसी तरह कई यूजर ने अंकल के डांस को सराहा हैं तो कई लोग मजाक भी बनाते नज़र आए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×