Video Viral:डांस फ्लोर पर उतरीं सारा अली खान, अपने जबरदस्त ठुमके से लगाई आग
NULL
बॉलीवुड स्टार किड्स में सबसे मशहूर सारा अली खान जहां भी जाती हैं सबका ध्यान अपनी ओर अकर्षित कर लेती हैं। हाल ही में जब वह फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन में व्हाईट और सिल्वर रंग की साड़ी में पहंची तो सबकी नजरें उनपर टिक गई।
मीडिया क्लिक्स के लिए पोज के अलावा भी सारा अली खान ने यहां जमकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।सारा यहां दिव्या भारती के पॉपुलर गाने ‘सात समुन्दर पार’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।
फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन में कई सितारों ने शिरकत की। इस रिसेप्शन में खूब डांस-मस्ती भी हुई।
रिसेप्शन में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, श्वेता बच्चन और फिल्ममेकर करण जौहर ने डांस भी किया जिसका वीडियो वायरल हो गया है। तीनों ने बारी-बारी से अपनी डांस परफॉर्मेंस दी।
सारा के अलावा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी डांस किया। श्वेता बॉलीवुड पार्टीज में नजर आती रहती है। भले ही उन्होंने फिल्मों में काम नहीं किया हो लेकिन श्वेता के बॉलीवुड में कई दोस्त है। इस पार्टी में श्वेता पहली बार डांस फ्लोर पर डांस करते नजर आईं। श्वेता ने फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ के गाने ‘पल्लू लटके..’ पर डांस किया।
श्वेता बच्चन के बेस्ट फ्रेंड माने जाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ने भी डांस का मौका नहीं छोड़ा। करण जौहर ने अपनी ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के ‘राधा…’ गाने पर अपने सिग्नेचर स्टाइल में डांस किया। डिजाइनर ब्लैक शेरवानी पहने करण का डांस देखकर जया बच्चन उनकी नजर उतारने के लिए नोट वारने लगीं।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ